'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से फेमस हैं भारत की ये जगहें, क्या आप गए हैं यहां?

हम आपको भारत स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इन जगहों पर घूमकर आपको ऐसा ही महसूस होगा जैसे आप स्विट्जरलैंड में घूम रहे हैं.

Advertisement
Yumthang valley Yumthang valley

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका स्विट्जरलैंड घूमना एक सपना है. लेकिन बजट या अन्य कारणों की वजह से बहुत से लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. विदेश यात्रा करते समय बजट एक बड़ी चुनौती होती है. तो अगर आपका बजट भी कम है और आप स्विट्जरलैंड की तरह सुंदर नजारों के मजे  लेना चाहते हैं तो हम आपको भारत में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमकर आपको ऐसा ही महसूस होगा जैसे आप स्विट्जरलैंड में घूम रहे हैं. इन जगहों की खूबसूरती स्विट्जरलैंड को टक्कर देती हैं. तो भारत में रहकर ही कम बजट में स्विट्जरलैंड के मजे लेना चाहते हैं इन जगहों पर जरूर घूमें. इन जगहों को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में -

Advertisement

खज्जियार  -  खज्जियार,  हिमाचल प्रदेश- इसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप शांति और प्राकृतिक खूबसूरती एक साथ देखना चाहते हैं, तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है. 

औली, उत्तराखंड- औली भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. स्कीइंग के लिए औली टूरिस्ट्स की पहली पसंद है. सर्दियों के मौसम में यह जगह बर्फ से ढक जाती है और स्विट्जरलैंड को कड़ी टक्कर देती है.

युमथांग वैली- सिक्किम की युमथांग घाटी को फूलों की घाटी कहा जाता है. यह उत्तरी सिक्किम में स्थित है और गंगटोक से 148 किलोमीटर दूर है. इसे सिक्किम की सबसे खूबसूरत घाटी माना जाता है. यहां हिमालय पर मिलने वाले बहुत से फूलों की प्रजातियां देखने को मिलती है. 

कौसानी, उत्तराखंड-  कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा गांव हैं. वीकेंड में घूमने आने वालों की ये पसंदीदा जगह है. हिमालय की चोटियों के भव्य नजारे और बेहतरीन मौसम के बीच नए साल का जश्न मनाने से बेहतर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता. कौसानी में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें अनाशक्ति आश्रम, कौसानी टी एस्टेट, सुमित्रानंदन पंत म्यूजियम, बैजनाथ मंदिर और रुद्रधारी फॉल्स और गुफाएं खास हैं. 

Advertisement

कशमीर- ऐसा कहा जाता है कि अगर धरती में कहीं स्वर्ग है तो वो सिर्फ कश्मीर में है. कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. यह जगह अपनी हरी-भरी घाटियों और बर्फीले पहाड़ों के लिए जानी जाती है.

मुनस्यारी- मुनस्यारी को  'मिनी स्विट्जरलैंड' के रूप में भी जाना जाता है. ये हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा गांव है. इस हिल स्टेशन को उत्तराखंड की जान कहा जाता है. चारों तरफ घने जंगल और बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा यहां देखने को मिलता है. अगर आप भीड़ और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के शोर-शराबे से बचना चाहते हैं तो छुट्टी मनाने के लिए इससे अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement