7वीं सदी में बसे महाबलीपुरम में मिलेंगे मोदी-जिनपिंग, चीन से ऐतिहासिक है कनेक्शन

11 अक्टूबर को जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी महाबलीपुरम का दौरा किया.

Advertisement
महाबलीपुरम में मिलेंगे मोदी-जिनपिंग महाबलीपुरम में मिलेंगे मोदी-जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

  • तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात
  • इतिहास में महाबलीपुरम में चीन के साथ व्यापारिक संबंधों के हैं साक्ष्य
  • महाबलीपुरम में चट्टानों को काटकर गुफा मंदिरों का निर्माण किया गया है

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर हैं. 11 अक्टूबर को जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी महाबलीपुरम का दौरा किया. तमिलनाडु का ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए पहले से ही तैयार था. आइए जानते हैं महाबलीपुरम शहर के ऐतिहासिक महत्व और चीन से इसके संबंधों के बारे में.

Advertisement

चीन और महाबलीपुरम का नाता

भारतीय पुरातात्विक विभाग को महाबलीपुरम में शोध के दौरान बड़ी संख्या में चीन, फारस और रोम के प्राचीन सिक्के मिले हैं. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि महाबलीपुरम नगर प्राचीन काल में प्रसिद्ध व्यापारिक बंदरगाह रहा होगा. इस बंदरगाह के जरिए भारत का व्यापारिक संपर्क चीन सहित पश्चिमी और दक्षिण पूर्व एशिया के विभिन्न देशों से रहा होगा. महाबलीपुरम में चीन के साथ व्यापारिक संबंधों के बहुत साक्ष्य हैं.

महाबलीपुरम का इतिहास

तमिलनाडु में स्थित महाबलीपुरम शहर चेन्नई से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर है. इस नगर की स्थापना धार्मिक उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गई थी. इस शहर को सातवीं सदी में पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था. उन्होंने यहां बड़ी संख्या में मन्दिर और स्मारक बनवाए. यहां मिले अधिकांश मंदिर शैव परंपरा पर आधारित हैं.

Advertisement

यहां चट्टानों को काटकर गुफा मंदिर भी बनाए गए हैं. महाबलीपुरम में महाभारत काल के विभिन्न प्रसंगों से जुड़ी कलाकृतियों का निर्माण किया गया है.

कैसे जाएं महाबलीपुरम?

अगर आप को इतिहास में दिलचस्पी है तो एक बार महाबलीपुरम का दौरा जरूर करें. यहां आने के कई सारे साधन हैं. अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो यहां का निकटतम एयरपोर्ट चेन्नई एयरपोर्ट है और सबसे पास स्टेशन चेन्नई रेलवे स्टेशन है. यहां उतरने के बाद बस या टैक्सी की मदद से महाबलीपुरम जा सकते हैं. यहां ठहरने के लिए काफी संख्या में होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement