Krishna Janmashtami 2023: देश भर में फेमस हैं श्री कृष्ण के ये 10 मंदिर, एक बार जरूर करें दर्शन

2023 Krishna Janmashtami Date 6 september: आज 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. आज जन्माष्टमी के मौके पर हम कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जहां सभी को जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए.

Advertisement
इस्कॉन मंदिर, वृंदावन इस्कॉन मंदिर, वृंदावन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

Famous krishna temple in india: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. आज 6  सितंबर को धूम-धाम से देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिरों में लोग सुबह से ही दर्शन करने पहुंच चुके हैं. पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां हमेशा श्रद्धालुओं जाते हैं. त्योहारों पर मंदिरों में काफी भीड़ होती है. लेकिन श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए भीड़ ना देखते हुए पूरे साल इन मंदिरों में जाते हैं. आज जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको भगवान श्री कृष्ण के उन मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जो दुनिया भर में फेमस हैं.

Advertisement

इस्कॉन मंदिर, वृंदावन - वृंदावन का इस्कॉन मंदिर साल 1975 में बनाया गया था. वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु झूमते-गाते हुए प्रभु की भक्ति में खो जाते हैं. इस मंदिर में राधेकृष्ण की प्रतिमा काफी सुंदर है. यहां विदेशी श्रद्धालुओं काफी मात्रा में होते हैं.

जगन्नाथ मंदिर- पुरी में बना जगन्नाथ मंदिर 800 सालों से भी ज्यादा पुराना माना जाता है. जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर स्थित झंडा हमेशा हवा की विपरीत दिशा में लहराता है. यह काफी रहस्यमयी मंदिर है.

श्रीनाथ जी मंदिर, नाथद्वारा (राजस्थान): श्रीनाथ जी का मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है. ये मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. मेवाड़ के राजा इस मंदिर में मौजूद मूर्तियों को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाए थे. यह मंदिर अपनी मूर्तियों और कलाकृतियों के लिए भी जाना जाता है. 

बालकृष्ण मंदिर, हंपी कर्नाटक- कर्नाटक के हंपी में स्थित बालकृष्ण मंदिर काफी यूनीक तरीके से बनाया गया है. यह मंदिर UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज वेबसाइट में भी मिलता है. इस मंदिर में कृष्ण जी का बाल रूप विराजमान हैं.

Advertisement

इस्कॉन मंदिर, बेंगलुरु: बेंगलुरु में भारत का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. कहा जाता है कि यह मंदिर 1997 में बनाया गया था, जिसका उद्देश्य वैदिक और धार्मिक सभ्यताओं  को बढ़ावा देने का था.

उडुपी श्री कृष्ण मठ, कर्नाटक- इस मंदिर को 13वीं सदी मे बनाया गया था. इस मंदिर के पास मौजूद तालाब के पानी में मंदिर का प्रतिबिंब दिखाई देता है. इसमें भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है.

श्री रंछोद्रीजी महाराज मंदिर, गुजरात- गोमती नदी के किनारे पर यह मंदिर स्थित है. इस मंदिर में 8 गुंबद और 24 बुर्ज हैं जो सोने से बने हुए हैं. इस मंदिर के साथ ही लक्ष्मी जी का भी मंदिर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement