Budget Places For Pre-Wedding Shoot In India: कम बजट में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये जगहें

Budget Places For Pre-Wedding Shoot In India: शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट भारत में भी काफी प्रचलित हो गया है. प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल्स रोमाटिंक डेस्टिनेशन्स पर जाकर अपनी फोटोज खिंचवाते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी अच्छी हैं और आपके बजट में भी हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

Advertisement
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये जगहें (PC:rushikondabeach/indiahistoricalspot) प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये जगहें (PC:rushikondabeach/indiahistoricalspot)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

शादी किसी भी कपल के लिए बहुत स्पेशल मूमेंट होता है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कपल्स बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं जिनमें से एक है प्री वेडिंग शूट जो आजकल काफी चलन में है. प्री वेडिंग फोटोशूट में कपल्स एक दूसरे के साथ खूबसूरत जगहों पर जाकर रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाते हैं. 

बीते कुछ सालों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस तरह के फोटोशूट के लिए डेस्टिनेशन काफी मायने रखती है. ऐसे में अगर आपकी भी जल्द ही शादी होने वाली है और आप प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही आपके बजट में भी हैं.  आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-

Advertisement
Jodhpur (PC: umaidbhawanpalace)

जोधपुर- अगर आप रॉयल तरीके से किसी राजा-महारानी की तरह अपना प्री -वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो राजस्थान का जोधपुर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां कई ऐसे किले हैं जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. यहां स्थित उम्मेद भवन पैलेस प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट है. इसी जगह पर फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की भी शादी हुई थी. इसके आसपास भी ऐसी कई लोकेशन मिल जाएंगी जहां आपका फोटोशूट हो सकता है.

Taj Mahal (PC: tajmahal.official)

ताज महल,आगरा- प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ताजमहल से अच्छी शायद ही कोई जगह हो सकती है. यह जगह दुनिया के सात अजूबों में से एक है. सफेद संगमर्मर से बना ताजमहल और इसके सामने स्थित हरा भरा बगीचा फोटोशूट के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. 

Humayun's Tomb (pc: indiahistoricalspot_'s profile picture indiahistoricalspot_)

हुमांयू का किला, दिल्ली- दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं. हुमायूं का किला उन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक हैं. हुमांयू के किले का खूबसूरत आर्किटेक्ट डिजाइन आपकी फोटोज में जान ला सकता है. ऐसे में अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर को शुरू करने के लिए ये लोकेशन काफी अच्छी है. सबसे अच्छी बात है कि यह जगह आपके बजट में भी है.

Advertisement
Lavasa (PC: littlesparkks)

ल्वासा, महाराष्ट्र- ल्वासा एक मानव निर्मित हिल स्टेशन है. यहां जाकर आपको इटैलिटन वाइब्स आती हैं. इस जगह की खूबसूरती को देखकर आपको प्यार हो जाएगा. ऐसे में प्री- वेडिंग फोटोशूट के लिए इससे रोमांटिक जगह शायद ही कोई हो सकती है. बहुत से कपल हर साल यहां प्री-वेटिंग फोटोशूट के लिए आते हैं. 

Alleppy (PC: _winter_venus_)

अल्लेप्पी, केरल- अल्लेपी अपने बैकवॉटर बोटिंग और खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह जगह काफी खूबसूरत साबित हो सकती हैं. नारियल के लंबे-लंबे पेड़ों के साथ ही धान के खूबसूरत खेतों से घिरी ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं.

hAUZ KHAS (PC: karwan_e_shehar)

हौज खास, दिल्ली- अगर आप बजट में रहकर अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो हौज खास से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. हौज खास का किला और यहां स्थित झील फोटोशूट के लिए परफेक्ट है. हौज खास फोर्ट आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट को एक रॉयल टच दे सकता है. बहुत से लोग हौज खास में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आते हैं.

LAXMAN JHULA (PC: avadh.mishra.photos)

लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश- अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी यूनीक जगह पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट लोकेशन है. यहां स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड, साफ नीला पानी और सफेद रेत प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एकदम सही है. यहां फोटोशूट करवाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां के खूबसूरत पहाड़ और पवित्र नदी आपके फोटोशूट में चार चांद लगा देगी.

Advertisement
national rail museum (pc: https://www.nrmindia.org/)

नेशनल रेल म्यूजियम, दिल्ली- क्या आप भी अपने राज की सिमरन बनना चाहती हैं? और फेमस बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के उस ट्रेन वाले सीन को फिर से रिक्रिएट करना चाहती हैं तो दिल्ली स्थित नेशनल रेल म्यूजियम आपके लिए परफेक्ट लोकेशन है. ये जगह आपकी फोटोज को एक विंटेज लुक देती है. साथ ही इस जगह पर आकर ब्रिटिश वाइब्स आती हैं. 

rushikondabeach (PC: rushikondabeach)

रुशिकोंडा बीच, विशाखापट्टनम- विशाखापट्टनम स्थित रुशिकोंडा बीच भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां पर भी प्री-वेडिंग फोटोशूट बेहद खूबसूरत होगा. इस लोकेशन की सबसे खास बात ये है कि यहां भीड़भाड़ कम होती है तो फोटोशूट अच्छे से हो सकता है.

Princep ghat (kolkata_city_official)

कोलकाता- कोलकाता अपने आप में एक बेहद खूबसूरत जगह है और अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है. अगर आप ट्रेडिशनल वाइब्स और सिंपल प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए काफी सही साबित होगी. अगर आपको अपना प्री- वेडिंग फोटोशूट आर्टिस्टिक थीम पर बेस्ड रखना है तो उसके लिए भी ये लोकेशन परफेक्ट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement