2019 में शादी करने जा रहे हैं तो हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर भी आप जरूर सोच रहे होंगे. हनीमून पर कहां जाएं, कौन सी जगह सबसे रोमांटिक होगी, इन सब सवालों के जवाब आप ढूंढ रहे होंगे. चाहे आप कोई रोमांटिक जगह जाएं या एडवेंचरस ट्रिप पर, किसी बीच पर जाएं या बर्फीली पहाड़ियों में, जिंदगी के खूबसूरत पल के लिए जगह भी खूबसूरत होनी चाहिए.
दुनिया खूबसूरत जगहों से भरी पड़ी है इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में जहां से लौटकर आप जिंदगी भर के लिए यादगार अनुभव संजो सकेंगे.
टस्कनी-
रोमांस की बात हो तो इटली का नाम सबसे ऊपर आता है. कपल्स शादी से लेकर हनीमून के लिए टस्कनी को चुन रहे हैं. खूबसूरत लैंडस्केप, शानदार किले..टस्कनी में हनीमून यादगार बन जाएगा.
सैंटोरिनी-
जिन लोगों को रोमांटिक ग्रीक हॉलिडे पर जाने का सपना रहा है, उनके लिए तो ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप वाइनरी टूर, हेलिकॉप्टर टूर और वॉल्कनो ट्रिप पर जा सकते हैं. सैंटोरिनी में ओई, फिरा, कामरी, इमेरोविजली जरूर घूमने जाएं. यहां घूमने का बेस्ट टाइम अप्रैल से नवंबर है.
फिजी-
अगर आपके सपनों की जगह आईलैंड है तो फिजी आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन रहेगा. फिजी धीरे-धीरे कम महंगा हो रहा है जिसकी वजह से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. खूबसूरत रिजॉर्ट, अनूठे गांव, डाइविंग और यहां की मेहमाननवाजी आपके हनीमून को शानदार बना देंगे.
फिजी में Nadi, Suva, Mamanuca Islands, Falls of Taveuni, Fire-Walking on Beqa, Vanua Levu घूमने जा सकते हैं. यहां घूमने का सबसे बेस्ट टाइम अप्रैल से सितंबर तक का है.
बोरा-बोरा-
रोमांटिक लोगों के लिए बोरा बोरा बेहतरीन आइलैंड डेस्टिनेशन है. फिरोजी रंग के लगून्स, खूबसूरत बीच और शांत विला जहां पर आपको पूरी प्राइवेसी मिलेगी.
हवाई-
हवाई के जंगलों में आप सब कुछ भूल जाने पर मजबूर हो जाएंगे. सक्रिय ज्वालामुखी से लेकर घाटियां, रेतीले समुद्री किनारे, शांत जंगल.. रोमांस करने के लिए और क्या चाहिए!
मालदीव्स-
प्राइवेट बीचसाइड विला, क्रिस्टल की तरह साफ पानी, सनसेट.. मालदीव में सब कुछ है. यहां माले, अड्डू एटॉल, माफूशी घूमने जाएं.
अधिकतर सेलिब्रिटीज अपना हॉलिडे एंजॉय करने के लिए मालदीव्स जाते हैं.आप मालदीव्स अप्रैल से नवंबर के बीच में घूमने जा सकते हैं.
आइसलैंड-
आइसलैंड की राजधानी Reykjavik कपल्स के लिए लोकप्रिय डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. जो लोग कुछ अलग हटकर पसंद करते हैं, आइसलैंड उनके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.