पैरों का फैट कम करने के लिए करें ये 6 काम

शरीर के निचले हिस्से में ज्यादा फैट है तो ये ट्रिक्स आजमाएं, कम हो जाएगा वजन.

Advertisement
थाई फैट से ऐसे पाएं छुटकारा थाई फैट से ऐसे पाएं छुटकारा

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

अगर आप अपने शरीर के निचले हिस्से के फैट से परेशान हैं तो वक्त आ गया है कि इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ करें. यह बात सच है कि आप फैट को स्पॉट नहीं कर सकते हैं लेकिन कुछ स्मार्ट तरीकों से आप अतिरिक्त लेग फैट से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में-

कम नमक-

Advertisement

आप चीनी से तो दूरी बनाते हैं लेकिन नमक के बारे में सोचना भूल जाते हैं. नमक का सेवन कम करने के बाद आप अपने शरीर में तुरंत बदलाव महसूस करेंगे.

फ्लूड बैलेंस-

शरीर में फ्लूड्स बैलेंस करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको हरी सब्जियां, केला, योगर्ट का सेवन करने की जरूरत है. इन चीजों से आपको कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम मिलता है.

लो कार्ब-

जितना ज्यादा कार्बोहाइड्रेट आप लेंगे, उतना ही ज्यादा आपका शरीर मांसपेशियों और लिवर में पानी स्टोर करेगा. लो कार्ब डाइट से आप हल्का महसूस करते हैं क्योंकि इससे वाटर वेट निकल जाता है.

ना पिएं चाय-कॉफी

चाय-कॉफी से दिन की शुरुआत ना करें. इसकी जगह जीरा पानी, सौंफ पानी या वेजिटेबल स्मूदी ले सकते हैं.

पानी खूब पिएं-

इसमें कोई शक नहीं है कि पानी पीना कितना जरूरी है. ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर से एक्स्ट्रा साल्ट निकल जाता है.

Advertisement

कार्डियो से मदद-

किसी भी एक्सरसाइज के मुकाबले शरीर का वजन घटाने में कार्डियो से मदद मिलती है. रनिंग, जॉगिंग या कुछ खास एक्सरसाइज से आपका वजन घटता है. टोन्ड लेग्स के लिए रस्सी कूदना भी बहुत कारगर ऑप्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement