Chaitra Navratri 2019: व्रत में इन 5 वजहों से खाया जाता है सेंधा नमक

बात चाहे विदेशी खाने की हो या भारतीय खाने की, नमक के बिना दोनों का ही स्वाद अधूरा रहता है. नमक न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपके डाइजेशन को भी ठीक रखता है. अक्सर लोग व्रत के दौरान नमक का सेवन करने से परहेज करते हैं. ऐसा में सेंधा नमक व्रत के खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा आपकी सेहत का भी ध्यान रखता है. आइए जानते हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से डॉक्टर भी व्यक्ति को सेंधा नमक खाने की सलाह देते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay Image) प्रतीकात्मक फोटो (Pixabay Image)

aajtak.in / मंजू ममगाईं

  • ,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

बात चाहे विदेशी खाने की हो या भारतीय खाने की, नमक के बिना दोनों का ही स्वाद अधूरा रहता है. नमक न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपके डाइजेशन को भी ठीक रखता है. अक्सर लोग व्रत के दौरान नमक का सेवन करने से परहेज करते हैं. ऐसा में सेंधा नमक व्रत के खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा आपकी सेहत का भी ध्यान रखता है. आइए जानते हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से डॉक्टर भी व्यक्ति को सेंधा नमक खाने की सलाह देते हैं.

Advertisement

 सेंधा नमक है शुद्ध नमक

सेंधा नमक को सेवन करने योग्‍य बनाने के लिए किसी केमिकल प्रोसेस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. जबकि साधारण नमक या काला नमक को इसत्माल करने से पहले एंटी-काकिंग एजेंट और ट्रीटमेंट जैसे कई केमिकल प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है. इस नमक को रिफाइन करते समय कई तरह के एडिटिव्स मिलाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम आदि मिनरल कम हो जाते हैं. लेकिन सेंधा नमक पोषण के नजरिए से साधारण नमक से बेहतर माना जाता है. 

ब्‍लड प्रेशर करता है कंट्रोल

सेंधा नमक में मौजूद आयरन, जिंक, मैग्नीशियम सहित कई अन्य मिनरल ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ आंखों की सूजन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं. यही वजह है कि पोषण विशेषज्ञ भी ब्‍लड प्रेशर के मरीजों को खाने में सेंधा नमक का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

Advertisement

इम्‍यूनिटी मजबूत बनाता है सेंधा नमक

सेंधा नमक में सोडियम और पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होने से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहता है. इतना ही नहीं बदलते मौसम में ये आपकी इम्‍यूनिटी मजबूत बनाकर आपको कई  बीमारियों की चपेट में आने से बचाता है. यह भोजन में मौजूद आवश्यक पोषक तत्वों और मिनरल को अवशोषित करने में बॉडी की मदद करता है. 

मोटापा कम करने में मदद

सेंधा नमक बॉडी से फैट सेल्‍स को हटाने में मदद करता है. इतना ही नहीं यह व्यक्ति की स्वादिष्ट भोजन के प्रति क्रेविंग को भी कंट्रोल करता है. इसका रोजाना सेवन करने से ब्‍लड सर्कुलशन ठीक होने के अलावा शरीर से सारे टॉक्सिन भी बाहर निकाल जाते हैं.

तनाव से लड़ने में मदद करता है सेंधा नमक

सेंधा नमक बॉडी में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हार्मोंस का बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है. ये हार्मोंस व्यक्ति की तनाव से लड़ने में मदद करते हैं. बता दें,  इस नमक का सेवन करने से स्ट्रेस कम होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement