खराब सेहत का संकेत हो सकता है बुरा मिजाज

हर वक्त अवसाद से घिरे रहते हैं या गुस्सा आता रहता है तो ये खराब सेहत का भी संकेत हो सकता है. जानिए कैसे?

Advertisement
व्यवहार में छिपे हैं बीमारी के संकेत व्यवहार में छिपे हैं बीमारी के संकेत

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

दुख और क्रोध जैसे नकारात्मक भाव सूजन एवं जलन के बढ़े हुए स्तर से संबंधित हैं और ये खराब सेहत का संकेत हो सकते हैं. एक अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है.

अमेरिका के पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि समय-समय पर एक दिन में मापी गई नकारात्मक मनोदशा सूजन एवं जलन बायोमार्कर के बढ़े हुए स्तर से जुड़ी हुई होती है.

Advertisement

यह अध्ययन पूर्व में हुए शोध का विस्तार है जिसमें देखा गया था कि अवसाद एवं शत्रुता का संबंध जलन से होता है.

लंबे समय तक जलन या सूजन होने से मधुमेह, ह्रदयवाहिनी एवं कुछ तरह के कैंसर समेत कई बीमारियां हो सकती हैं.

यह अध्ययन ‘ब्रेन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement