1 बड़ा पिज्जा या 2 छोटे पिज्जा? 'पिज्जा का गणित' समझाने वाला ट्वीट वायरल

Advertisement
पिज्जा ऑर्डर करने से पहलें समझें ये गणित पिज्जा ऑर्डर करने से पहलें समझें ये गणित

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अगर आपको भी पिज्जा पसंद है तो आप पिज्जा का गणित भी आपको अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि पिज्जा खाने में कौन सी गणित की जरूरत पड़ती है. ऑर्डर करो और पिज्जा हाजिर. लेकिन इंटरनेट पर एक ट्वीट खूब वायरल हो गया है जिसमें बताया गया है कि आपको 18 इंच के दो पिज्जा खरीदने की जगह 12 इंच का एक ही पिज्जा खरीदना चाहिए.

Advertisement

कंफ्यूज हो गए? चलिए ट्वीट से समझिए कैसे ये फायदे का सौदा होगा-

ट्वीट में बताया गया कि गोले के क्षेत्रफल का फार्मूला लगाने से पता चल जाएगा कि 18 इंच के पिज्जा में 254 वर्ग इंच पिज्जा होता है जबकि 12 इंच के दो पिज्जों में 226 वर्ग इंच पिज्जा होता है.

इस ट्वीट पर लोगों ने खूब कॉमेंट्स किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement