अगर आपको भी पिज्जा पसंद है तो आप पिज्जा का गणित भी आपको अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि पिज्जा खाने में कौन सी गणित की जरूरत पड़ती है. ऑर्डर करो और पिज्जा हाजिर. लेकिन इंटरनेट पर एक ट्वीट खूब वायरल हो गया है जिसमें बताया गया है कि आपको 18 इंच के दो पिज्जा खरीदने की जगह 12 इंच का एक ही पिज्जा खरीदना चाहिए.
कंफ्यूज हो गए? चलिए ट्वीट से समझिए कैसे ये फायदे का सौदा होगा-
ट्वीट में बताया गया कि गोले के क्षेत्रफल का फार्मूला लगाने से पता चल जाएगा कि 18 इंच के पिज्जा में 254 वर्ग इंच पिज्जा होता है जबकि 12 इंच के दो पिज्जों में 226 वर्ग इंच पिज्जा होता है.
इस ट्वीट पर लोगों ने खूब कॉमेंट्स किए हैं.
प्रज्ञा बाजपेयी