Friendship Day: दोस्ती को बनाना चाहते हैं मजबूत, फॉलो करें ये 5 टिप्स

फ्रेंडशिप डे 2018: फ्रेंडशिप डे के मौके पर ऐसे बनाएं अपनी दोस्ती के रिश्ते को मजबूत.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

दुनियभर में अगस्त का पहला रविवार 'फ्रेंडशिप डे' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सभी के लिए बहुत स्पेशल होता है. अक्सर कहा जाता है कि सच्चे दोस्त किस्मत वालों को मिलते हैं और एक सच्चा दोस्त वही होता है, जो मुसीबत के समय अपने दोस्तों का साथ दें. लेकिन कई बार कुछ कारण की वजह से दोस्ती के रिश्ते में दरार पड़ने लगती है. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी दोस्ती को बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement

अगर आप अपनी दोस्ती को जीवनभर कायम रखना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें...

1. सिर्फ अपनी न चलाएं

सभी को ऐसे दोस्तों की जरूरत होती है जो आपका साथ दें. ऐसे नहीं जो बॉस की तरह व्यवहार करें. इसलिए दोस्ती के रिश्ते में कभी भी सिर्फ अपनी न चलाएं, बल्कि अपनी दोस्तों की भी सुनें और उनकी बात को समझने की कोशिश करें.

2. बात-बात पर दोस्त का मजाक न बनाएं

दोस्तों के बीच हंसी-मजाक होते रहते हैं, लेकिन बात-बात पर अपने दोस्तों का मजाक बनाने से बचें. दोस्तों का काम एक-दूसरे को सपोर्ट करना होता है न की एक-दूसरे को नीचा दिखाना. ऐसे करने से आपकी दोस्ती में दरार पड़ सकती है.

Friendship Day 2018: दोस्तों को दें ये सेहत का उपहार

3. दोस्तों को समय दें

Advertisement

हम सभी के पास अपने जरूरी काम होते हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त, जरूरत के समय साथ देने जरूर आता है. अगर आप जरूरत के समय भी दोस्तों से अपने बिजी होने की बात कहेंगे तो आप एक अच्छे दोस्त नहीं बन पाएगें, क्योंकि जो दोस्त जरूरत के समय काम नहीं आ सकता वह कभी अच्छा दोस्त नहीं बन सकता.

4. दोस्तों से माफी मांगने से हिचकिचाएं नहीं

गलती किसी से भी हो सकती है और अपनी गलती को मान लेने में ही समझदारी होती है. अगर आपकी किसी गलती की वजह से आपका दोस्त आप से नाराज हो जाए तो अपने दोस्त से माफी मांगने में हिचकिचाएं नहीं. अपने दोस्त को अपने दिल की बात बताएं कि आप उनके बिना कैसा महसूस कर रहे हैं. ऐसा करने से आपकी दोस्ती का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा.

5. मतलब से कभी न बनाएं दोस्त

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ मतलब पड़ने पर या काम पड़ने पर ही अपने दोस्तों को याद करते हैं. ऐसे लोगों से दोस्ती करने से पहले जरूर सोच लें और खुद एक अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement