बदलते वक्त के साथ लोग अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी खुलकर बात करने लगे हैं. इंडिया टुडे द्वारा किए गए 17वें सेक्स सर्वे के परिणामों में इसे लेकर दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे के मुताबिक, साल 2003 की तुलना में लोग अब अपने पहले सेक्स अनुभव पर खुलकर बातचीत करते हैं.
2003 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 8 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उन्होंने 18-26 साल की उम्र के बीच पहली बार शारीरिक संबंध बनाए.
जबकि 18 साल से पहले इसका अनुभव करने वाले सिर्फ 6 फीसदी ही थे. इनमें 46 प्रतिशत लोगों ने माना था कि वे 27-40 साल की उम्र के बीच ही पहली बार फिजिकल हुए थे.
इसके अलावा उन लोगों की भी बड़ी तादाद थी जिन्होंने इस मुद्दे पर कोई जवाब देना सही नहीं समझा. साल 2013 के आंकड़े इससे कुछ अलग नजर आते हैं.
यहां 18-26 साल की उम्र के बीच पहली बार शारीरिक संबंध बनाने वाले 13 प्रतिशत लोग थे, जबकि 11 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे 18 साल से पहले ही फिजिकल हो चुके थे.
साल 2019 के आंकड़ों में ज्यादा खुलापन इसलिए नजर आता है क्योंकि यहां 33 फीसदी लोगों ने माना है कि वे 18 साल से पहले ही फिजिकल हो चुके थे.
रिपोर्ट में 18-26 साल की उम्र में पहली बार शारीरिक संबंध का अनुभव करने वाले 52 प्रतिशत थे. जबकि 27-40 उम्र के बीच इसका अनुभव पहली बार लेने वालों की संख्या घटकर 14 प्रतिशत ही रह गई थी.
साल 2004 में इसी सवाल के जवाब में 72 प्रतिशत युवाओं ने कहा था कि वे अपने लिए एक वर्जिन लड़की चाहेंगे. इससे पता लगता है कि हम अब भी ऐसा देश हैं जो पुराने ख्यालों के पक्ष में ज्यादा झुका नजर आता है.
साल 2004 में इसी सवाल के जवाब में 72 प्रतिशत युवाओं ने कहा था कि वे अपने लिए एक वर्जिन लड़की चाहेंगे. इससे पता लगता है कि हम अब भी ऐसा देश हैं जो पुराने ख्यालों के पक्ष में ज्यादा झुका नजर आता है.
बता दें कि इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 23 जनवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 तक 4,028 लोगों से बातचीत पर आधारित है. इसमें तीन आयु वर्ग 14-29, 30-49 और 50-69 वर्ष के लोगों से संपर्क किया गया था.