सावधान! आपके शरीर से भी आती है पसीने की बदबू, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

गर्मियों के मौसम में पसीना हर किसी को आता है लेकिन पसीने से आने वाली स्मेल की बात करें तो बहुत से लोगों को इस कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. पसीने से स्मेल आने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके पसीने से बेहद गंदी स्मेल आती है तो यह कुछ बीमारियों की और इशारा करता है.

Advertisement
photo credit: getty images photo credit: getty images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • आपकी त्वचा के बैक्टीरिया पसीने के साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं
  • पसीने में बदबू पैदा करने के लिए एपोक्राइन ग्रंथियां जिम्मेदार

गर्मियों के मौसम में पसीना आना काफी आम होता है. कुछ लोगों के पसीने से इतनी गंदी स्मैल आती है कि उनके साथ दो मिनट बैठना भी भारी हो जाता है. ऐसे लोगों को पसीने से आने वाली बदबू के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि पसीना क्यों आता है? इसके क्या कारण हो सकते हैं? और अगर आपके पसीने से गंदी बदबू आती है तो यह किस बीमारी की ओर इशारा करता है.

Advertisement

शरीर से आने वाली बदबू क्या है?

जब आपका पसीना त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो इससे शरीर में बदबू आती है. बता दें कि पसीने की अपनी कोई स्मैल नहीं होती, लेकिन आपकी त्वचा के बैक्टीरिया पसीने के साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं. 

शरीर से मीठी, खट्टी, तीखी या प्याज जैसी स्मेल आ सकती है. आपके पसीने की मात्रा आपके शरीर की गंध को प्रभावित नहीं करती है. इसलिए किसी व्यक्ति को अगर पसीना नहीं भी आता तो भी उसके शरीर से दुर्गंध आ सकती है. वहीं, अगर किसी व्यक्ति को पसीना बहुत ज्यादा आता है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसके शरीर से दुर्गंध भी आएगी. शरीर से आने वाली स्मैल इस बात पर निर्भर करती है कि आपके शरीर में किस तरह के बैक्टीरिया हैं और ये बैक्टीरिया पसीने से कैसे संपर्क करते हैं.

Advertisement

त्वचा की सतह पर मौजूद पसीने की ग्रंथियों से पसीना आता है. हमारे शरीर मे दो तरह की पसीने की ग्रंथियां होती हैं- एक्क्राइन और एपोक्राइन. शरीर में स्मेल पैदा करने के लिए एपोक्राइन ग्रंथियां जिम्मेदार होती हैं.

एक्क्राइन ग्रंथियां- एक्क्राइन ग्रंथियां स्किन की सतह पर पसीना लाती हैं. जैसे ही पसीना सूखता है, ये हमारी स्किन को ठंडा करने और बॉडी टेंपरेचर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. ये शरीर में बदबू पैदा नहीं करती हैं. जब किसी फिजिकल एक्टिविटी या गर्मी की वजह से बॉडी टेंपरेचर बढ़ता है तो स्किन से पसीना का सूखना ठंडक पैदा करता है. एक्क्राइन ग्रंथियां हथेलियों और तलवों के साथ ही शरीर के बहुत से हिस्सों को कवर करती हैं.

एपोक्राइन ग्रंथियां- एपोक्राइन ग्रंथियां पसीने का उत्पादन करती हैं जो आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर दुर्गंध पैदा करती हैं. युवावस्था तक एपोक्राइन ग्रंथियां काम करना शुरू नहीं करती हैं, यही वजह है कि छोटे बच्चों के शरीर में बदबू नहीं आती.

इन चीजों के सेवन से आती है पसीने में बदबू

पसीना आना बॉडी का एक नेचुरल प्रोसेस होता है ,लेकिन कुछ चीजों के सेवन, जेनेटिक और हाइजीन के चलते पसीने से दुर्गंध आने लगती है. आइए जानते हैं किन चीजों के सेवन से पसीने में स्मेल आती है.
-प्याज
-लहसुन
-पत्ता गोभी
-ब्रॉकली
-फूलगोभी
-लाल मांस

Advertisement

शरीर में आने वाली बदबू को बढ़ा सकती है ये चीजें

- कैफीन
- मसालेदार चीजें
- शराब

किन कारणों से आती है पसीने में बदबू

ऐस बहुत से कारण हैं जिन वजहों से पसीने से बदबू आती है. उदाहरण के लिए दवाई, सप्लीमेंट्स के सेवन से भी पसीने में स्मैल आ सकती है. कुछ बीमारियां भी पसीने से स्मेल आने के लिए जिम्मेदारी होती हैं जैस- 

-डायबिटीज
-गठिया
-मेनोपोज
-ओवरएक्टिव थायराइड
-लिवर की बीमारी
-किडनी की बीमारी
-संक्रामक रोग

अगर आपको डायबिटीज है तो पसीने की स्मैल में बदलाव डायबिटीज केटोएसिडोसिस का संकेत हो सकता है. हाई कीटोन के लेवल के कारण आपका ब्लड एसिडिक हो जाता है जिससे आपके पसीने से फ्रूटी स्मेल आती है. लीवर या किडनी की बीमारी होने पर, शरीर में टॉक्सिन जमा हो जाते हैं जिससे पसीने से ब्लीच की तरह बदबू आती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement