हेयर ट्रांसप्लांट का 'कैपिटल' क्यों बनता जा रहा तुर्की? जानें कितना आता है खर्च

गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं. ट्रांसप्लांट कराने के लिए अधिकतर लोग तुर्की का रुख कर रहे हैं क्योंकि वहां ट्रांसप्लांट का खर्च अपेक्षाकृत सस्ता है. वहां के क्लिनिक्स भी सरकार से मान्यता प्राप्त हैं.

Advertisement
तुर्की हेयर ट्रांसप्लांट की 'राजधानी' बनता जा रहा है (Photo- Freepik) तुर्की हेयर ट्रांसप्लांट की 'राजधानी' बनता जा रहा है (Photo- Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

पुरुषों में गंजेपन की समस्या बेहद आम हो गई है जिससे छुटकारा पाना भी आधुनिक समय में बेहद आसान हो गया है. अब कई ऐसी तकनीकें आ गई हैं जिससे गंजे होने के बाद भी आपके सिर पर पर घने लहराते बाल आ सकते हैं. हेयर ट्रांसप्लांट भी ऐसा ही एक तरीका है जिससे गंजे सिर पर बाल उगाए जा सकते हैं. गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए दुनियाभर के लोग तुर्की का रुख करते हैं और अब आलम यह है कि तुर्की दुनिया का 'हेयर ट्रांसप्लांट कैपिटल' बन गया है.

Advertisement

हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें शरीर के बाल वाले हिस्से के हेयर फॉलिकल्स को लेकर सिर के गंजे हिस्से में लगा दिया जाता है.

ट्रांसप्लांट की चाह रखने वाले लोगों में तुर्की की बढ़ती लोकप्रियता

Artemis हॉस्पिटल, गुरुग्राम के कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी चीफ डॉ. विपुल नंदा कहते हैं, 'तुर्की कई कारणों से हेयर ट्रांसप्लांट के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. वहां बेहद कुशल और अनुभवी सर्जन हैं, आधुनिक मेडिकल सुविधाएं और पश्चिमी देशों की तुलना में काफी कम खर्च में वहां ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.'

डॉक्टर कहते हैं कि तुर्की पश्चिमी देशों की तुलना में सस्ते मेडिकल टूरिज्म पैकेज देता है जिसमें होटल और आने-जाने के लिए गाड़ी शामिल होती है. वहां के हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक नई तकनीक और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे लोगों को शानदार रिजल्ट मिल रहा है.

Advertisement

डॉ. कहते हैं, 'तुर्की सस्ता है, वहां विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, गुणवत्तापूर्ण ट्रांसप्लांट सुविधाएं हैं इसलिए यह देश हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है.'

ग्लोबल हेयर ट्रांसप्लांट बोर्ड (GHTB) के बोर्ड सर्टिफाइड हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अमरेंद्र कुमार कहते हैं, 'तुर्की की सरकार हेयर ट्रांसप्लांट इंडस्ट्री को अपना समर्थन भी देती है. वहां सरकार से मान्यता प्राप्त क्लिनिक्स हैं जो हेयर ट्रांसप्लांट का काम बेहद ही कुशलता से करते हैं. इसके साथ ही तुर्की की सरकार उन लोगों को वित्तीय मदद भी देती है जो लोग हेयर ट्रांसप्लांट के लिए वहां जाते हैं. तुर्की का भूगोल भी कुछ ऐसा है जिससे वो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ा हुआ है और सभी जगहों के लोग हेयर ट्रांसप्लांट के लिए तुर्की जाना पसंद कर रहे हैं.'

डॉ. कुमार साथ ही ये भी कहते हैं कि तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट का ब्लैक मार्केट भी तेजी से बढ़ा है जो कि चिंता का विषय है.

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च कई कारकों में निर्भर करता है जैसे सिर के कितने हिस्से पर ट्रांसप्लांट करना है, क्लिनिक कैसा है और सर्जन के पास कितनी विशेषज्ञता है.

डॉ. विपुल नंदा बताते हैं, 'तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च औसतन 1,500 डॉलर से 3,500 डॉलर (1,24,000- 2,90,000 रुपये) तक जाता है. यह पश्चिमी देशों की तुलना में काफी कम है. भारत में भी हेयर ट्रांसप्लांट का अच्छा-खासा खर्च आ जाता है जिसमें आपको 83,000 से लेकर 2,50,000 रुपये तक लग जाते हैं.'

Advertisement

भारत और तुर्की दोनों ही देशों में पश्चिमी देशों की तुलना में कम खर्च में हेयर ट्रांसप्लांट हो जाता है. दोनों ही जगहों पर इसके लिए अच्छी सुविधाएं और एक्सपर्ट्स हैं लेकिन फिर भी अधिकतर लोग देश में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बजाए तुर्की जाना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह पर बात करते हुए डॉ. अमरेंद्र कुमार कहते हैं कि तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सरकारी मदद मिलती है जो कि भारत में नहीं मिलती.

वो कहते हैं, 'भारत में सरकार की तरफ से कोई वित्तीय मदद नहीं मिलती और न ही यहां सरकार से मान्यता प्राप्त क्लिनिक हैं जो हेयर ट्रांसप्लांट करते हैं. इसी कमी की वजह से भारत कुशलता और विशेषज्ञता होने के बावजूद भी तुर्की का मुकाबला नहीं कर पा रहा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement