बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग और स्टारडम की बराबरी कर पाना बहुत मुश्किल है. जितना अच्छा किंग खान का अभिनय है उतना ही बेहतरीन उनका स्टाइल भी है. वह एक से बढ़कर एक स्टाइल फॉलो करते हैं, जो फैशन ट्रेंड्स बन जाते हैं. शाहरुख खान की तरह ही उनकी बेटी सुहाना खान भी हमेशा अपने स्टाइल और फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड कलर की ड्रेस में अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर कीं, जिन्हें देख सभी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए है. सुहाना की मिनी ड्रेस जितनी स्टाइलिश है उतनी महंगी भी है. चलिए जानते कितनी है इस ड्रेस की कीमत.
रेड बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस लगीं सुहाना:
सुहाना खान धीरे-धीरे बॉलीवुड की स्टाइल आइकन बनती जा रही हैं. वह अपने आउटफिट्स को पूरे कॉनफिडेंस के साथ पहनने के लिए पहचानी जाती हैं और हमेशा अलग हटकर लुक कैरी करती हैं. सुहाना का लेटेस्ट लुक इस बात का सबूत है कि वह हर लुक में कमाल लगती हैं. एक्ट्रेस को मैग्डा ब्यूट्रीम ब्रांड की एक यूनिक स्कल्पचरल मिनी ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें वह बेहद ग्लैरमस लग रही हैं.
लाखों में है ड्रेस की कीमत:
सुहाना की इस ऑफ शोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस उनकी बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रही थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने कर्व्स फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. इस ड्रेस की लाइमलाइट इसकी लेफ्ट साइड पर बना बड़ा सा गुलाब का फूल था, जो इसे स्टाइलिश और खूबसूरत बना रहा था. सुहाना की यह ग्लैमरस मिडी ड्रेस की कीमत 1,78,500 रुपये बताई जा रही है.
मिनिमल मेकअप किया कैरी
सुहाना ने इस बोल्ड और ग्लैमरस ड्रेस के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने छोटे-छोटे ड्रॉप इयररिंग्स पहने, जो उनके आउटफिट में चमक जोड़ने का काम कर रहे थे. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप से अपने लुक में जान डालने का काम किया और हल्की पिंक लिपस्टिक लगाई थी. बालों की बात करें तो सुहाना ने ज्यादा कुछ ना करते हुए मिडिल पार्टिंग के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
aajtak.in