Headache: सिरदर्द में तुरंत दवा लेना पड़ सकता है भारी, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

Headache: सिरदर्द होने पर बार-बार दवा लेने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हल्के-फुल्के सिरदर्द में तुरंत दवा लेने से बचें और समस्या का कारण जानने की कोशिश करें.

Advertisement
Headache Headache

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

आज के समय में छोटी-छोटी समस्याओं में तुरंत दवा लेने का चलन बढ़ गया है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि दवाओं के हमारे शरीर पर साइड इफेक्ट्स होते हैं. दवाओं का ओवरडोज सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन लोग हल्की सी परेशानी में ही मेडिसिन खा लेते हैं. यह चीज खासकर सिरदर्द के मामले देखी गई है.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिरदर्द में बार-बार पेनकिलर लेना आपके हेल्थ पर कितना भारी पड़ सकता है? लगातार दवा खाने से आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए कभी भी सिरदर्द होने पर तुरंत दवा खाने से बचे. आइए जानते हैं कि सिरदर्द के लिए पेनकिलर का बार-बार सेवन आपके शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है.

सिरदर्द में दवा खाने के नुकसान

पेनकिलर का सीधा असर दिल और लिवर पर होता है. लगातार सिरदर्द में दवाई खाने से दिल की बीमारियों जैसे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है. साथ ही पेनकिलर से लिवर और किडनी भी बुरी तरह से डैमेज होते हैं.

पेनकिलर का ओवरडोज किडनी और पेट को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. इससे पेट दर्द, सूजन, अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक इनका सेवन पेट में अल्सर जैसी गंभीर बीमारी पैदा कर सकता है.

Advertisement

लगातार दवाओं का सेवन शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर देता है. इससे शरीर में बीमारियों के खिलाफ लड़ने की क्षमता नहीं रहती.

गंभीर बीमारी का नहीं चलेगा पता

अगर आपको लगातार सिर में दर्द रहता है, तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. बार-बार पेनकिलर लेने से असली बीमारी का पता नहीं चल पाता, जिससे इलाज मुश्किल हो सकता है. ऐसे में बचाव के लिए बहुत जरूरी है कि सिरदर्द को हल्के में न लें और दवा लेने से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement