Mint for Skin: पुदीने को जरूर करें स्किन केयर में शामिल, मिलेगी इंस्टेंट फ्रेशनेस

Mint for Skin: पुदीने की पत्तियां एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करती हैं. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी स्किन को कई लाभ देते हैं.

Advertisement
Mint Leaf for Skin Mint Leaf for Skin

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

अक्सर लोग पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल ड्रिंक्स या चटनी में करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है? पुदीने की पत्तियां एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करती हैं. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी स्किन को कई लाभ देते हैं. खासतौर पर, यह दाग-धब्बों को हल्का करने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में कारगर है. आइए जानें कि पुदीना किन-किन स्किन समस्याओं को दूर करने में सहायक है.  

Advertisement

दाग-धब्बे हटाने में मददगार

पुदीना चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस को पुदीने के रस में मिलाएं. इस पेस्ट को पिंपल्स और उनके दागों पर लगाएं. यह न केवल एक्ने दूर करता है बल्कि टैनिंग को भी कम करने में मदद करता है.  

ड्राईनेस और खुजली से राहत  

पुदीने में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की ड्राईनेस और खुजली को कम करने में मदद करते हैं. यदि आपको यह समस्या हो रही है, तो पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन को तुरंत राहत मिलेगी.  

ग्लोइंग स्किन

पुदीने की पत्तियों को स्किन पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधारता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को डैमेज होने से रोकते हैं और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. बेजान और डल स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाने में भी पुदीने की पत्तियां बेहद फायदेमंद हो सकती हैं.

Advertisement

स्किन को रखे हाइड्रेट

पुदीने की तासीर ठंडी होती है. अगर आप चेहरे पर पुदीने का रस लगाते हैं, तो इससे स्किन मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेट रहती है. अगर आप रोजाना चेहरे पर पुदीने का रस लगाएंगे, तो इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, हेल्दी और टाइट हो जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement