Parenting Tips: बड़े होते बच्चों के सामने पैरेन्ट्स भूलकर भी न करें गलती, वरना पछताना पड़ सकता है

Parenting Tips: यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बच्चों पर माता-पिता की हरकतों का उनकी बातों का बहुत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में उन्हें कुछ भी कहने या करने से पहले सोचना बहुत जरूरी है. हालांकि, कई बार माता-पिता अपनी सुध-बुध खोकर गलती कर बैठते हैं, जिससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.

Advertisement
parenting tips parenting tips

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे सभी से अच्छा व्यवहार करें और समाज के एक आदर्श नागरिक बनकर उभरें. हालांकि, बच्चों की इतनी चिंता करने वाले माता-पिता ही कई बार बच्चों के सामने या उनके साथ कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिनका नकारात्मक प्रभाव उन पर पड़ता है. 

Advertisement

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बच्चों पर माता-पिता की हरकतों का उनकी बातों का बहुत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में उन्हें कुछ भी कहने या करने से पहले सोचना बहुत जरूरी है. हालांकि, कई बार माता-पिता अपनी सुध-बुध खोकर गलती कर बैठते हैं, जिससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जो माता-पिता को बच्चों के सामने कभी भी नहीं करनी चाहिए. 

चिल्लाकर ना लड़ें
माता-पिता को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि  बच्चों के सामने कभी भी जोर-जोर से चिल्लाकर ना लड़ें.  उन्हें इस तरह से ऐसा लड़ते देखकर बच्चे परेशान और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. अगर वे आपको लड़ते हुए देखेंगे तो वह भी आपसे बहस करने लगेंगे. इसके साथ ही वह लड़ने को ही किसी भी समस्या से निपटने का तरीका समझने लगेंगे.  

Advertisement

ना करें किसी की बुराई
अगर आप भी बच्चों के सामने अपने पार्टनर की या फिर किसी दोस्त की आलोचना/बुराई करते हैं तो आपके बच्चों के नजरिए पर असर पड़ता है. उनका रिश्तों को देखने का तरीका ही बदल जाता है, जो उनके जीवन को प्रभावित करता है. आपका ऐसा बर्ताव देखकर बच्चों को यह विश्वास हो सकता है कि दूसरों को नीचा दिखाना सही है.

लगातार फोन का इस्तेमाल गलत
अगर आप घर पर हैं और परिवार के बीच समय बिता रहे हैं, तो इस दौरान कोशिश करें कि आप फोन का कम से कम इस्तेमाल करें. फैमिली टाइम के दौरान बच्चों के सामने लगातार फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है. अगर भविष्य में आपका बच्चा ऐसा करता है तो उसे रोक नहीं पाएंगे.

बच्चे की हर बात की ना करें आलोचना 
अगर आप अपने बच्चे की हर आदत और हरकत की आलोचना करते हैं और उन्हें गलत ठहराते हैं तो उनके आत्मसम्मान को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि उनका आत्मविश्वास भी डगमगा सकता है. 

सभी परेशानियों को बच्चों से ना करें शेयर
बड़ों के मुद्दों या परेशानियों को बच्चों के साथ शेयर करना उनके लिए ठीक नहीं होता. माता-पिता का ऐसा करना बच्चों पर भारी पड़ सकता है. वे उन समस्याओं को लेकर स्ट्रेस में आ सकते हैं क्योंकि वे उन्हें पूरी तरह से नहीं समझते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement