Mira Kapoor Fashion: डिओर आउटफिट में मीरा का स्टाइलिश अंदाज, एमराल्ड ईयररिंग्स ने बढ़ाई चमक

Mira Kapoor Fashion: मीरा का कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस हर बार प्रभावित करता है. इस बार उन्होंने डिओर का ग्रे ब्लेजर पहना, जिसमें लैप्पल कॉलर, फुल स्लीव्स, फ्रंट पॉकेट्स और वेस्ट बेल्ट जैसी डिटेलिंग थी.

Advertisement
Mira Kapoor Mira Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनका स्टाइल दिन-ब-दिन और निखरता जा रहा है. हाल ही में मीरा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. लक्जरी ब्रांड डिओर के आउटफिट में मीरा का ग्रेस और एलीगेंस देखते ही बन रहा था. आइए उनके इस क्लासी लुक को डिकोड करते हैं.  

Advertisement

क्लासी ब्लेजर और फ्लोई स्कर्ट में दिखीं स्टनिंग  

मीरा का कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस हर बार प्रभावित करता है. इस बार उन्होंने डिओर का ग्रे ब्लेजर पहना, जिसमें लैप्पल कॉलर, फुल स्लीव्स, फ्रंट पॉकेट्स और वेस्ट बेल्ट जैसी डिटेलिंग थी. आमतौर पर ब्लेजर को पैंट्स के साथ स्टाइल किया जाता है, लेकिन मीरा ने ट्विस्ट देते हुए इसे डार्क कलर की फ्लोई स्कर्ट के साथ पेयर किया. स्कर्ट पर शीयर ओवरले टच था, जो उनके लुक को और एलिगेंट बना रहा था. मिड-काफ लेंथ स्कर्ट में मीरा बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रही थीं.  

मिनिमल जूलरी और सटल मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती  

अपने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी बनाने के लिए मीरा ने मिनिमल जूलरी का चुनाव किया. उन्होंने एमराल्ड ग्रीन कलर के स्क्वायर स्टड ईयररिंग्स पहने, जो उनके लुक में एक रॉयल टच जोड़ रहे थे. मेकअप की बात करें तो उन्होंने हमेशा की तरह सटल मेकअप चुना. फ्लॉलेस बेस के लिए कंसीलर और फाउंडेशन लगाया, फिर ग्लिटर आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, रोजी ब्लश और ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया. उनका फ्रेश और मिनिमल मेकअप उन्हें और भी आकर्षक बना रहा था.  

Advertisement

इसके साथ मीरा ने अपने बालों को स्ट्रेट रखते हुए एक साइड पार्टिशन में खुला छोड़ा, जिससे उनका लुक और ज्यादा एलिगेंट लग रहा था. वहीं, ब्लैक स्टिलेटोज ने उनके पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया.  

मीरा राजपूत का यह क्लासी और ग्रेसफुल लुक साबित करता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए ओवर-द-टॉप एक्सपेरिमेंट की जरूरत नहीं होती. सिंपल, एलिगेंट और परफेक्ट फिटिंग वाले आउटफिट्स भी आपको ग्लैमरस बना सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement