Kiara Advani Fashion: 3 लाख के आउटफिट में कियारा का ग्लैमरस लुक, दिखीं बेहद खूबसूरत

Kiara Advani Fashion: कियारा का ये लुक लग्जरी फैशन ब्रांड Balenciaga के कलेक्शन से था, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. एक्ट्रेस का यह स्टनिंग आउटफिट 3,15,339 रुपये का है.

Advertisement
 बेलेनसियागा के आउटफिट में कियारा का स्टनिंग अंदाज बेलेनसियागा के आउटफिट में कियारा का स्टनिंग अंदाज

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से फैन्स का दिल जीत रही हैं. अक्सर अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरने वाली कियारा हाल ही में मुंबई में हुए टीरा ब्यूटी के एक इवेंट में नजर आईं, जहां उनका लुक देखते ही बन रहा था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने ब्लैक ओवरसाइज्ड आउटफिट पहना, जो उन पर बेहद स्टनिंग लग रहा था. आइए, उनके इस शानदार लुक को डिकोड करते हैं.

Advertisement

Balenciaga के आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं कियारा

कियारा ने Balenciaga के डिजाइन किए हुए ब्लैक ओवरसाइज्ड ड्रेस में हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस ड्रेस में उन्होंने ब्लैक साटन टॉप पहना था, जिसमें जैक्वार्ड पैटर्न, ढीला हुड, पुसी-बो कॉलर और ओवरसाइज्ड  स्लीव्स थी. फ्रंट बटन्स और कर्व्ड हेम ने इस आउटफिट को और भी ग्रेसफुल बना दिया. इस टॉप को उन्होंने ब्लैक साटन स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिससे उनका लुक और भी क्लासी लग रहा था.

कियारा के इस लुक की कीमत

कियारा का ये लुक लग्जरी फैशन ब्रांड Balenciaga के कलेक्शन से था, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. एक्ट्रेस का यह स्टनिंग आउटफिट 3,15,339 रुपये का है, जिसमें टॉप की कीमत 1,36,983 रुपये बताई जा रही है और स्कर्ट 1,78,356 रुपये की है. 

गोल्डन एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

Advertisement

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने कियारा के लुक को और भी शानदार बनाया. उन्होंने अपने आउटफिट को मोटे गोल्ड नेकलेस के साथ स्टाइल किया, जिसमें बोल्ड चेन चोकर और लॉयन क्लॉ पेंडेंट शामिल था. इसके अलावा, उन्होंने ओवरसाइज्ड गोल्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स, स्टैक्ड ब्रैसलेट्स और स्टाइलिश लुबोटिन हील्स पहनीं, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा था.

डार्क मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती

कियारा ने अपने मेकअप को स्मोकी और डार्क आई लुक दिया. उन्होंने, न्यूड आईशैडो, स्मज्ड मस्कारा और ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर, गहरा काजल, ब्लश्ड चीक्स और हाईलाइटर, न्यूड लिपस्टिक लगाई. बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया और साइड पार्टिंग के साथ खुला रखा, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement