90 के दशक की टॉप हीरोइन करिश्मा कपूर भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी जबरदस्त बनी हुई है. शादी हो या रेड कार्पेट इवेंट, उनका स्टाइलिश अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है. हाल ही में वह अपने चचेरे भाई की शादी के फंक्शन को एन्जॉय करती नजर आईं, जहां उनका फैशन सेंस एक बार फिर कमाल का दिखा. हल्दी सेरेमनी के लिए करिश्मा ने आइवरी अनारकली सूट पहना, जिसमें शान और ग्लैमर का परफेक्ट मेल देखने को मिला.
करिश्मा का एलिगेंट लुक
लक्जरी लेबल पुनीत बलाना के आइवरी सूट में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आईं. स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस अनारकली सूट में उनका ग्रेस और स्टाइल साफ झलक रहा था. कुर्ते पर की गई गोल्डन डिटेलिंग ने उनके लुक को और आकर्षक बना दिया. उन्होंने इस मोनोक्रोम लुक को बरकरार रखते हुए मैचिंग प्लाजो पहना, जिसके बॉर्डर पर सुंदर गोल्डन डिजाइन था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन बॉर्डर और हल्की कढ़ाई वाले दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया.
मिनिमल जूलरी में भी दिखा चार्म
अपने स्टनिंग आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए करिश्मा ने मिनिमल जूलरी को चुना. उन्होंने स्टोन और पर्ल स्टड ड्रॉप ईयररिंग्स और एक एलिगेंट ब्रेसलेट पहना. अपने सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखते हुए उन्होंने मैचिंग पोटली बैग कैरी किया. इस ट्रेडिशनल लुक को और निखारने के लिए उन्होंने Needledust ब्रांड की सुल्तानाह जुत्ती पहनी, जिसकी कीमत ₹7,690 बताई जा रही है.
सॉफ्ट मेकअप में लूटी महफिल
करिश्मा ने अपने लुक को सॉफ्ट और रेडिएंट मेकअप के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने कंसीलर और फाउंडेशन से फ्लॉलेस बेस तैयार किया, जिसके साथ पिंक ब्लश और हाइलाइटर ने उनके चेहरे पर नैचुरल ग्लो जोड़ दिया. शिमरी आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को और एलिगेंट बना दिया. हेयरस्टाइल की बात करें, तो करिश्मा ने अपने बालों को स्लीक लुक में मिडिल पार्टिशन के साथ खुला रखा, जिससे उनका रॉयल लुक और भी शानदार नजर आया.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क