Kareena Kapoor Fashion: लाल साड़ी और सिंदूर में नई नवेली दुल्हन जैसी सजीं करीना, जानें साड़ी की कीमत

Kareena Kapoor Fashion: चचेरे भाई की शादी में करीना ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर रितु कुमार की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये थी.

Advertisement
चचेरे भाई की शादी में करीना कपूर ने रितु कुमार की लाल साड़ी में महफिल लूट ली चचेरे भाई की शादी में करीना कपूर ने रितु कुमार की लाल साड़ी में महफिल लूट ली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

आदर जैन और अलेखा अडवाणी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आदर की ग्रैंड शादी में उनकी कजिन बहन करीना कपूर खान का अंदाज देखते ही बन रहा था. एक्ट्रेस ने पति सैफ अली खान के साथ शानदार एंट्री ली थी. लाल साड़ी और मांग में सिंदूर भरे करीना एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही थीं. आइए नजर डालते हैं सैफ अली खान की पत्नी के स्टनिंग लुक पर.

Advertisement

लाल साड़ी में करीना का शानदार अंदाज

भाई की शादी में करीना ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने मशहूर डिजाइनर रितु कुमार की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपये थी. इस लाल साड़ी पर हुई गोल्डन कढ़ाई और बारीक डिटेलिंग ने उनके लुक को और खास बना दिया. करीना ने साड़ी को बड़े सलीके से लपेटा था, जिसमें एक साइड से पल्लू ब्लाउज में अटैच कर अपने हाथों पर गिरा रखा था. उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और डॉट डिटेल्स थीं.

एक्सेसरीज ने बढ़ाई चमक

करीना के इस एथनिक लुक को उनकी एक्सेसरीज ने और खास बना दिया. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए रेड कलर का क्लासिक पोटली बैग कैरी किया था. इसके अलावा, एमराल्ड और डायमंड स्टड नेकलेस और कई खूबसूरत रिंग्स पहनीं, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रही थीं.

Advertisement

सटल मेकअप में दिखीं ग्लैमरस

करीना ने अपनी साड़ी के साथ सटल मेकअप को चुना. उन्होंने फ्लॉलेस बेस के लिए कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल किया. इसके साथ हल्का ब्लश, शिमरी आईशैडो, ग्लॉसी लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर लगाया था. करीना ने अपने बालों को खुला रखा और मांग में सिंदूर भरा, जिसने उनके लुक को और आकर्षक बना दिया.

करीना कपूर का यह ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement