Janhvi Kapoor: सीक्वेंस मिनी ड्रेस में 'बार्बी' बनीं जाह्नवी कपूर, ग्लैमरस लुक ने जीता फैंस का दिल

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर जियो वर्ल्ड प्लाजा में NMACC आर्ट्स कैफे के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस सितारों से सजी शाम के लिए जाह्नवी कपूर ने चमचमाती मिनी ड्रेस चुनी, जिसमें वह अपनी परफेक्ट फिगर परफेक्टली फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर (Credit: Instagram/@janhvikapoor) जाह्नवी कपूर (Credit: Instagram/@janhvikapoor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस और लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने फैशन सेंस और आउटफिट्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. वह कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न अवतार में फोटोज शेयर करती हैं. हर तरह के आउटफिट्स में जाह्नवी का रूप-रंग कुछ इस तरह निखरकर आता है कि एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले जाह्नवी का बोल्ड और ग्लैमरस लुक सामने आया, जिसमें उन्हें देख फैंस दिल हार बैठे. दरअसल, एक्ट्रेस जियो वर्ल्ड प्लाजा में NMACC आर्ट्स कैफे के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस सितारों से सजी शाम के लिए जाह्नवी कपूर ने चमचमाती मिनी ड्रेस चुनी, जिसमें वह अपनी परफेक्ट फिगर परफेक्टली फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. अगर आपने इवेंट से जाह्नवी का आउटफिट अभी तक नहीं देखा है, तो चलिए बिना देर किए उनके लुक को डीकोड करते हैं.

जाह्नवी कपूर (Credit: Instagram/@janhvikapoor)

पहनी मशहूर डिजाइनर की इतनी महंगी ड्रेस
NMACC आर्ट्स कैफे लॉन्च नाइट में जाह्नवी कपूर को डिजाइनर oscar de la renta की स्कैलप्ड सीक्वेंस मिनी ड्रेस पहनी. इस ड्रेस का स्ट्रैपलेस डिजाइन जाह्नवी की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था. आउटफिट को पिंक कलर के सीक्वेंस फैब्रिक से बनाया गया था, जिसे सीशेल की शेप में काटा गया था. इन्हें जोड़कर इस ड्रेस को बनाया गया था. सीशेल में कटे इस फैब्रिक के एंड पर पिंक कलर के क्रिस्टल्स भी लगे हैं, जो इसे ग्लैम लुक देने का काम कर रहे हैं. जाह्नवी की इस बेहद खूबसूरत ड्रेस की कीमत 8,990 डॉलर्स यनी 7,65,215 रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर (Credit: Instagram/@janhvikapoor)

हार्ट शेप्ड ईयरिंग्स पर आ जाएगा दिल
जाह्नवी ने अपने लुक को और ज्यादा ग्लैमरस और शिमरी बनाने के लिए हार्ट शेप्ड पिंक ड्रॉप इयररिंग्स पहने. इसके साथ ही उन्होंने झिलमिलाता हुआ सिल्वर हैंडबैग भी कैरी किया, जिस पर गुलाब का फूल बना हुआ था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखते हुए इस आटफिट के साथ पिंकिश मेकअप करके अपना लुक कंप्लीट किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement