दिन भर एनर्जेटिक रहना है तो डेली लाइफ में अपनाएं ये 3 आदतें, कमजोरी होगी दूर

क्या आपको भी सुबह उठने पर फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस नहीं होता है, बल्कि आलस और थकान लगती है. शरीर को एनर्जेटिक रखने के लिए अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल की जरूरत होती है. अगर आप भी खुद को दिन भर एनर्जेटिक रखना चाहते हैं तो नाश्ते में ऐसी चीज खाएं जो आपको ताकत देती हैं और दिन भर एनर्जेटिक भी रखती हैं.

Advertisement
healthy foods for energy healthy foods for energy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप सुबह उठते हैं लेकिन आपको फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस नहीं होता है. क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों है. दरअसल ऐसा कई कारणों की वजह से हो सकता है. शरीर को स्वस्थ और एनर्जेटिक रहने के लिए अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल की जरूरत होती है.

प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर डाइट, अच्छी नींद, पर्याप्त हाइड्रेशन और फिजिकल एक्टिविटी शरीर को सेहतमंद रखने के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. अगर आप भी खुद को हमेशा स्वस्थ और एनर्जेटिक रखना चाहते हैं तो ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें जो अपने पोषक तत्वों के लिए जाने जाते हैं. ये शरीर की इम्युनिटी को मजबूत और शरीर को एनर्जेटिक रखते हैं.

Advertisement

1-फलों का सेवन बढ़ाएं

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फलों का सेवन करना बेहद जरूरी है. फल ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर होते हैं. ये शरीर की इम्युनिटी को तेज करते हैं, शरीर को बीमारियों से बचाते हैं, शरीर को ताकत देते हैं और शरीर को एनर्जेटिक रखते हैं. इसलिए हर किसी को फलों का सेवन जरूर करना चाहिए. कमजोरी दूर करने के लिए रोजाना सुबह नाश्ते में सेब, संतरा, केला, कीवी और अमरूद जैसे फलों का सेवन आपको दिन भर एनर्जटिक रखने में काफी मदद कर सकता है.

2. कमजोरी दूर करने के लिए ड्राई फ्रूट्स खाएं
कमजोरी दूर करने और शरीर में एनर्जी बढ़ाने के लिए हर किसी को बादाम, अंजीर, अखरोट, खजूर और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है. इनका सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इन्हें रात में भिगोकर रख दें और फिर इनका सुबह सेवन करें. इससे आपके शरीर की काम करने की क्षमता में भी सुधार होता है. 

Advertisement

3. प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट खाएं
प्रोटीन का सेवन आपकी मसल्स और हड्डियों को ताकत देने के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए नाश्ते में ओट्स, ड्राई फ्रूट्स, अंडे, स्प्राउट्स और फलों का सेवन करना चाहिए. हेल्दी नाश्ता दिन भर शरीर को ताकत देने और एनर्जेटिक रखने के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए नाश्ते में प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा होनी चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement