चेहरे पर हैं ओपन पोर्स? इन घरेलू उपायों से कम हो सकती है आपकी ये समस्या

स्किन इलास्टिसिटी में कमी, हेयर ग्रोथ, नेचुरल एजिंग प्रोसेस, लंबे समय तक धूप में रहना और जेनेटिक, ये सभी ओपन पोर्स के कारण हो सकते हैं. इन ओपन पोर्स से छुटकारा नहीं पाया जा सकता लेकिन कुछ घरेलू उपायों से इन्हें कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से-

Advertisement

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

ओपन पोर्स बेहद की कॉमन स्किन प्रॉब्लम है जिसका सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है. वहीं,  बहुत ज्यादा तेल का प्रोडक्शन, एजिंग और जेनेटिक कारणों के चलते कई बार इसका सामना काफी ज्यादा करना पड़ता है. स्किन इलास्टिसिटी में कमी, हेयर ग्रोथ, नेचुरल एजिंग प्रोसेस, लंबे समय तक धूप में रहना और जेनेटिक ये सभी ओपन पोर्स के कारण हो सकते हैं. इन ओपन पोर्स से छुटकारा नहीं पाया जा सकता लेकिन कुछ घरेलू उपायों से इन्हें कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से-

पहला घरेलू उपाय- ओट्स: अगर आप ओपन पोर्स को कम करना चाहते हैं तो स्किन पर ओट्स का फेस पैक लगाएं. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें. इस पाउडर में शहद और पानी मिक्स करके पेस्ट बना लें और स्किन पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से मुंह धो लें.

दूसरा घरेलू उपाय- आइस क्यूब: चेहरे पर आइस क्यूब लगाकर आप ओपन पोर्स को कम कर सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए आइस क्यूब को एक सूती कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगातार 1 मिनट तक चेहरे पर रगड़ें. इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और पोर्स छोटे होते हैं.

तीसरा उपाय-एक्सफोलिएट: ओपन पोर्स को कम करने का सबसे अच्छा तरीका एक्सफोलिएशन है. आप घर पर चीनी और कॉफी से एक्सफोलिएट मास्क तैयार कर सकते हैं. इससे डेड स्किन निकल जाती है और पोर्स भी छोटे होते हैं.

घरेलू उपाय- बेसन: बेसन आपकी स्किन को साफ भी करता है एक्सफोलिएट भी करता है. इसके लिए बेसन में दही और ऑलिव ऑयल को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद सर्कुलर मोशन  पर मसाज करके ठंडे पानी से धो लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement