Dry Lips Care: फटे होंठ से हैं परेशान? रात में सोने से पहले करें यह उपाय, नहीं पड़ेगी लिप बाम की जरूरत

Dry Lips Care: सर्दियों में तमाम लोगों को होंठ फटने की समस्या रहती है. कई बार लिप बाम लगाने के बावजूद भी होंठ फटते हैं. इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

Advertisement
फटे होंठ हो जाएंगे मुलायम, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे फटे होंठ हो जाएंगे मुलायम, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

सर्दी में होंठों का सूखना और उन पर पपड़ी जम जाना बहुत आम बात है. दरअसल, तापमान कम होने से सबसे ज़्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. ऐसे में हमें अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. ठंडी हवा और कम पानी के कारण होंठ फट जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपके होंठ सॉफ्ट और नरम हो जाएंगे.

Advertisement

शहद

शहद बहुत अच्छा मॉइस्चराइजिंग एजेंट है. आप शहद को मॉइस्चराइजर और स्क्रब दोनों के लिए यूज कर सकते हैं. शहद में चीनी मिलाकर आप इस मिश्रण को 2 मिनट तक अपने होठों पर स्क्रब करें. ऐसा करने से होंठों की डेड स्किन निकल जाएगी और होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे. अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा फट रहे हैं, तो रात में सोते वक्त अपने होठों पर शहद लगाकर सोएं. इससे रात-भर में आपके होंठ ठीक हो जाएंगे और फटे होंठ से आपको राहत मिलेगी. आयुर्वेद में शहद को कमाल की औषधि माना जाता है क्योंकि शहद स्किन इंफेक्शन से भी प्रोटेक्ट करता है.

नारियल तेल

सर्दियों में अक्सर हमारे घरों में नारियल तेल को बॉडी लोशन की जगह इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि नारियल तेल स्किन को फटने से बचाता है. इसके इस्तेमाल से स्किन छोटे बच्चे जैसी मुलायम हो जाती है. सर्दियों में हम सब धूप सेंकने के लिए धूप में बैठते हैं, जिससे हमारी स्किन और लिप्स पिगमेंटेड और काली हो जाती है. अगर आपको पिगमेंटेशन को दूर करना है, तो रात में सोते समय नारियल तेल जरूर लगाएं. नारियल तेल के इस्तेमाल से आप पिंक लिप्स पा सकते हैं.

Advertisement

घी

सर्दियों में हम अपनी डाइट में घी की मात्रा बढ़ा देते हैं, जिससे शरीर में ताकत बनी रहे. घी से भरपूर खाना खाने के साथ-साथ आप घी को मॉइस्चराइजर के रूप में भी यूज कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से होंठ कोमल और नर्म बन जाते है. घी होंठों को नमी प्रदान करता है.

इन सब घरेलू चीजों के साथ आप होममेड लिप बाम भी यूज कर सकते हैं. नेचुरल लिप बाम से होंठ बिल्कुल पिंक और सॉफ्ट हो जाते हैं. इसको बनाना बेहद आसान है. यह लिप बाम सिर्फ तीन चीजों से बन जाएगी. आइए नेचुरल लिप बाम बनाने का तरीका जानें.

आधा चम्मच मलाई
थोड़ा सा दालचीनी पाउडर
चुटकी भर हल्दी

इन सब चीजों को अच्छे से फेंटकर, एक पेस्ट तैयार करें. इस लिप बाम को रोज रात में सोते वक्त अपने होंठों पर लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ साफ और नर्म हो जाएंगे. मलाई आपके होंठों में नमी बेकरार रखेगी, दालचीनी से होंठ एक्सफोलिएट हो जाएंगे और हल्दी होंठों का रंग ठीक करने में मदद करेगी. इस लिप बाम से होंठों की ड्राई स्किन हट जाती है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement