आजकल फेस वाइप्स का इस्तेमाल करना एक ट्रेंड बन गया है. इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. ट्रैवल फ्रेंडली होने के कारण लोग इसे हर जगह साथ ले जाते हैं. फेस वाइप्स भले ही आपकी स्किन को फ्रेश और क्लीन कर देते हैं लेकिन हर दिन इनका इस्तेमाल करना नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए फेस वाइप्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि फेस वाइप्स के इस्तेमाल के दौरान कौन-कौन सी गलतियों से बचना चाहिए.
फेशवॉश की जगह वाइप्स ना करें इस्तेमाल
फेस वाइप्स का इस्तेमाल कभी-कभी सही हो सकता है, लेकिन यह फेसवॉश या क्लींजर की जगह नहीं ले सकते हैं. रोजाना फेस वाइप्स के इस्तेमाल से स्किन ड्राई और डल हो सकती है. इसलिए नियमित रूप से फेसवॉश का ही इस्तेमाल करें और वाइप्स का उपयोग केवल जरूरत पड़ने पर करें.
फ्रैगरेंस फ्री वाइप्स चुनें
कुछ फेशियल वाइप्स में फ्रैगरेंस होती है, जिससे स्किन में इरिटेशन होती है. ऐसी वाइप्स आपकी स्किन को डैमेज करती हैं और स्किन ड्राई हो जाती है. हमेशा कम फ्रैगरेंस या फ्रैगरेंस फ्री वाइप्स का चयन करें, जिससे स्किन को किसी तरह की परेशानी न हो.
मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल ना करें
अक्सर महिलाएं फेस वाइप्स को मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. लेकिन ध्यान रखें, वाइप्स से मेकअप पूरी तरह से साफ नहीं होता. वाइप्स से मेकअप हटाने के बाद फेस को पानी और फेसवॉश से धोना जरूरी है, ताकि स्किन पूरी तरह से साफ हो सके.
स्किन टाइप का ध्यान रखें
फेस वाइप्स को सिलेक्ट करते टाइम अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें. मार्केट में अलग-अलग स्किन टाइप के लिए फेस वाइप्स मौजूद हैं, लेकिन आपको अपनी स्किन के हिसाब से ही फेशियल वाइप्स लेने चाहिए. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो केमिकल फ्री वाइप्स का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को नुकसान से बचाएगा.
aajtak.in