झट से आ जाएगी अच्छी नींद, बस आजमाएं ये 4 देसी उपाय

काफी लोग आजकल ऐसे हैं जिन्हें नींद नहीं आती है. रात को वह करवटें बदलते हुए घंटों गुजार देते हैं. अगर आप भी नींद न आने से परेशान हैं तो हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रात में अच्छी तरह सो पाएंगे. बिस्तर पर लेटने के बाद कुछ ही देर में आपको नींद आ जाएगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आजकल जीवन इतना तनाव भरा हो गया है कि लोगों को रातों को नींद नहीं आती है. करवटें बदलते हुए घंटों गुजर जाते हैं लेकिन नींद आसपास भी नहीं फटकती है. हालांकि, कभी-कभी ऐसा हो तो भी चल जाता है लेकिन अगर रोजाना ही हालत ऐसी हो रही है तो यह स्थिति सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. अगर आप भी नींद न आने से परेशान हैं तो हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप रात में अच्छी तरह सो पाएंगे. बिस्तर पर लेटने के कुछ देर बाद ही आपको नींद आ जाएगी. 

Advertisement

हल्का और जल्दी रात का खाना
अच्छी नींद के लिए रात का खाना हल्का और सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खा लेना चाहिए. रात में भारी, तला-भुना, चीनी युक्त या कैफीन वाले खाद्य पदार्थों जैसे कॉफी और चॉकलेट से बचें. इसके बजाय, सोने से पहले एक गिलास गुनगुना दूध या एक पका हुआ केला खाएं. ये नींद लाने में सहायक होते हैं.  

स्क्रीन टाइम सीमित करें
सोने से कम से कम एक घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप या टीवी स्क्रीन का उपयोग बंद कर दें. इन उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन हार्मोन के उत्पादन को कम करती है, जो नींद के लिए जरूरी है. सोने से पहले फोन को साइलेंट मोड पर रखें और इसे बेड से दूर रखें.  

सोने से पहले जर्नलिंग
अच्छी नींद के लिए सोने से पहले कुछ लिखने की आदत डालें. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, डायरी में अपने विचार, दिन की घटनाएं या अगले दिन की योजना लिखने से दिमाग का तनाव कम होता है. इससे दिमाग शांत होता है और नींद जल्दी आती है.  

Advertisement

योग और श्वास व्यायाम
नींद न आने की समस्या में योग और श्वास व्यायाम बहुत फायदेमंद हैं. सोने से पहले बिस्तर पर लेटकर "4-7-8 श्वास तकनीक" आजमाएं. चार सेकंड तक धीरे-धीरे सांस लें, सात सेकंड तक सांस रोकें, और फिर आठ सेकंड तक धीरे-धीरे सांस छोड़ें. इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं जब तक आपको नींद न आए. यह दिमाग को शांत करता है और नींद को बढ़ावा देता है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement