सर्दियों में स्किन ड्राइनेस यानी शुष्क त्वचा की समस्या आम है. सर्दियों के दौरान नमी की कमी के कारण त्वचा ड्राई होने लग जाती है. ड्राई स्किन होने की वजह से सर्दियों में लोग कोल्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं. आजकल जो लोग हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लडप्रेशर या एलर्जी की दवा खाते हैं, उनकी वजह से भी त्वचा ड्राई हो जाती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
एलोवेरा
अगर आपकी स्किन में ड्राइनेस आ गई है तो एलोवेरा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. स्किन ड्राइनेस हो रही है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल सबसे अच्छा बताया गया है. एलोवेरा जेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो शुष्क और रूखी त्वचा के इलाज के लिए अच्छे माने जाते हैं. आप भी परेशान हैं तो एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें. इस जेल को चेहरे पर लगाएं और मालिश करें, जिससे अच्छी तरह से यह स्किन के अंदर चला जाए.
दही
अगर आप स्किन ड्राइनेस से परेशान हैं तो दही आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इसके इस्तेमाल के लिए आधा कप दही में 3 चम्मच शहद मिलाएं. जिसके बाद तीन बड़े चम्मच दानेदार चीनी भी इसमें डालें और धीरे से मिलाएं. इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और 3-4 मिनट तक मसाज करते रहें, इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
नीम की पत्तियां
अगर आप स्किन ड्राइनेस की समस्या से जूझ रहे हैं तो नीम की पत्तियां भी आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकती हैं. नीम की पत्तियां त्वचा को ना सिर्फ नमी देती हैं बल्कि त्वचा पर खुजली को भी कम करती हैं. इस्तेमाल के लिए आप 2 चम्मच नीम की पत्ती के पाउडर को एक चम्मच शहद और हल्दी पाउडर के साथ मिला लें. फिर पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-12 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद पानी से धो लें. अगर स्किन ज्यादा ड्राई है तो पेस्ट में थोड़ी सी दूध की मलाई भी मिला सकते हैं.
नारियल का तेल
सर्दियों में ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए नारियल का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. नारियल के तेल में हेल्दी फैटी एसिड होते हैं जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को फिर से सही करने में मददगार होते हैं. अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो दिन में एक या दो बार अपनी त्वचा के ड्राई पार्ट पर थोड़े से गर्म नारियल तेल से मालिश करें.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क