इन सभी समस्याओं के लिए वरदान से कम नहीं हैं लहसुन के पत्ते, डाइट में जरूर करें शामिल

सर्दियों के मौसम में कई तरह की हरी सब्जियां आती हैं, जिनमें से एक लहसुन के पत्ते भी हैं. लहसुन के पत्तों को किसी सुपरफूड से कम नहीं माना जाता है. सर्दियों के मौसम में इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

Advertisement
Photo Credit: Getty Images Photo Credit: Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

सर्दियों का मौसम आते ही मार्केट में बहुत सी हरी सब्जियां आने लगती है जैसे पालक, बथुआ, सरसों का साग, और मेथी. इन सभी के साथ ही मार्केट में जो एक सब्जी सबसे ज्यादा नजर आती है वह है लहसुन के पत्ते. लहसुन के पत्ते सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. लहसुन के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों के साथ ही विटामिन B,विटामिन C, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

सर्दियों के मौसम में लहसुन के पत्ते खाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इससे सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में -

Advertisement

इम्यूनिटी बूस्टर- लहसुन के पत्तों में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे यह इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करते हैं. इसे खाने से आप सीजनल बीमारियों से बचे रहते हैं.

पाचन सुधारे- लहसुन के पत्तों का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है. इसे खाने से कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है.

ब्लड प्रेशर का साथी- लहसुन के पत्तों में मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है जो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी मैनेज करते हैं.

वजन घटाए- अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो लहसुन के पत्ते आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इसमें कैलोरी कम और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. लहसुन के पत्ते खाने से आपका पेट लंबे समय के लिए भरा रहता है.

Advertisement

जोड़ों के लिए फायदेमंद- लहसुन के पत्तों में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं. इन्हें खाने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन सही से होता है जिससे घुटनों में दर्द ठीक होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement