दूध-केला खाने के हैं कई फायदे, वजन बढ़ाने के साथ डाइजेशन सुधारने में भी मददगार

केला को दूध के साथ खाना काफी फायदेमंद माना जाता रहा है. एक्सपर्ट्स और साइंस के मुताबिक, इन्हें साथ में खाने से शरीर को काफी लाभ होता है. तो आइए उनके बारे में जान लेते हैं.

Advertisement
दूध के साथ केला दूध के साथ केला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

चाहे आप चर्बी कम करना चाहते हों या लीन मसल्स गेन करना चाहते हों, अपनी डाइट में केला और दूध शामिल करना मददगार हो सकता है. केले को दूध के साथ लेने से कई लाभ होते हैं. दोनों को मिलाकर पीने से पोटेशियम, फाइबर, कैल्शियम और प्रोटीन की पूर्ति होती है. दूध में प्रोटीन होता है इसलिए आपको हड्डियों की हेल्थ के लिए केला और दूध का सेवन करना चाहिए. साथ ही केला और दूध का शेक पीने से आपको काफी देर तक भूख भी नहीं लगती. तो आइए केला और दूध के कॉम्बिनेशन के फायदे भी जान लीजिए.

Advertisement

पोषक तत्वों से भरपूर

केले और दूध दोनों में विटामिन, खनिज, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट सहित आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी हैं.

एनर्जी बढ़ाए

केला और दूध काफी जल्दी एनर्जी देते हैं. केले में मौजूद नेचुरल शुगर और दूध में मौजूद कार्बोहाइड्रेट मिलकर एनर्जी प्रदान करते हैं जिसे नाश्ते में लेने से दिन भर एनर्जेटिक बने रहते हैं. 

मसल्स रिकवरी

दूध के साथ केला खाने का सबसे बढ़िया फायदा ये है कि इससे मसल्स रिकवरी भी होती है. दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का कॉम्बिनेशन मसल्स की रिकवरी में सहायता करता है जबकि केले में मौजूद पोटेशियम मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द को रोकने में मदद करता है.

हड्डियों की हेल्थ

दूध के साथ केला खाने से हड्डियों को भी फायदा होता है. दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो मजबूत हड्डियों और दांतों के लिए जरूरी है, जबकि केले में विटामिन डी और पोटैशियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.

Advertisement

डाइजेशन सुधारे

दूध के साथ केले के सबसे अच्छे लाभों में से एक ये है कि इनका कॉम्बिनेशन आपकी डाइट में फाइबर की पूर्ति करता है और डाइजेशन सही रखता है. यह कब्ज दूर करने में भी मदद करता है.

हार्ट हेल्थ सुधारे

केले में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट हेल्थ को सही रखने में मदद करता है जबकि दूध में मौजूद कम फैट की मात्रा हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती है.

वजन कंट्रोल करे

केले और दूध दोनों ही पेट भरने वाले और दोनों को खाने के बाद पेट भरा हुआ लगता है. अगर कोई दूध और केला खाता है तो उसे काफी समय तक भूख नहीं लगती जिससे वह अधिक नहीं खाता. इससे उसका वजन कम हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement