COVID-19 महामारी के दौरान, वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने गौर किया कि वायरस और इसके टीकों का लोगों की सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है. देखा गया कि COVID-19 संक्रमण या इसकी वैक्सीन लेने के बाद बालों के झड़ने की अधिक रिपोर्टें आती हैं. हम अभी भी फिलहाल स्टडी कर रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है. लेकिन डॉक्टरों और आम लोगों के लिए यह समझना अहम है कि COVID-19 के कारण बाल क्यों झड़ सकते हैं.
कोविड-19 और बालों के झड़ने के बीच का संबंध:
बालों का झड़ना, जिसे एलोपेसिया भी कहा जाता है, आनुवांशिकी, हार्मोन, पर्यावरण और स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कई वजहों से होता है. COVID-19 संक्रमण से कुछ लोगों के बाल अधिक झड़ते हैं जिसके कुछ कारण हैं-
स्ट्रेस के कारण बालों का झड़ना- कोविड में तेल बुखार के कारण अस्थायी रूप से बाल झड़ने का कारण बन सकता है जिसे टेलोजन एफ्लुवियम कहा जाता है. कोविड-19 से शरीर में सूजन और तनाव के कारण कुछ लोगों में इस तरह की समस्या देखने को मिल सकती है.
इम्यून सिस्टम में बदलाव- कोविड-19 हमारे इम्यून सिस्टम को खराब कर सकता है. कोविड सिर के रोमछिद्रों पर भी गलती से हमला कर सकता है. इस ऑटोइम्यून रिएक्शन के कारण कुछ लोगों में COVID-19 के बाद एलोपेसिया एरीटा (alopecia areata) जैसी बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है.
इमोशनल स्ट्रेस- कोविड के कारण स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती है जिसका असर हमारे शारीरिक सेहत पर भी दिख सकता है. यह हमारे बालों की ग्रोथ पर असर डाल सकता है. लंबे समय तक तनाव रहने से टेलोजन एफ्लुवियम और एलोपेसिया एरीटा जैसी बाल झड़ने की दिक्कतें हो सकती हैं.
COVID-19 टीकाकरण के बाद बालों का झड़ना:
यह भी देखा जा रहा है कि कोविड-19 के कारण तो बाल झड़ ही रहे हैं, कोविड-19 वैक्सीन लगाने के बाद भी बाल झड़ने की खबरें आई हैं. हालांकि, हम अभी तक तय नहीं कर पाए हैं कि ऐसा क्यों होता है, कुछ थ्योरीज के मुताबिक,
इम्यून रिस्पॉन्स: COVID-19 वैक्सीन वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए इम्यून सिस्टम को ट्रिगर करते हैं. लेकिन कुछ लोगों में, यह रिएक्शन गलती से हेयर फॉलिकल्स (बाल के रोम) को निशाना बना सकती है, जिससे बाल झड़ सकते हैं.
वैक्सीन के कॉम्पोनेंट्स का असर: कुछ टीकों में इम्यून रिएक्शन को बढ़ावा देने के लिए एडिटिव्स जोड़े जाते हैं. हालांकि बेहद कम लोगों को इन एडिटिव्स से एलर्जी हो सकती है, जो कुछ मामलों में बालों के झड़ने का कारण बनता है.
कोविड-19 और इसकी वैक्सीन से झड़ते बालों को रोकने के उपाय
COVID-19 से संबंधित जब बाल झड़ते हैं तो इसके कई कारक होते हैं, इसलिए डॉक्टरों को इसे रोकने के लिए एक व्यापक नजरिया अपनाने की जरूरत है.
संपूर्ण सेहत का इलाज- कोविड के कारण अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसे रोकने के लिए लॉन्ग टर्म कोविड के कारण हो रही स्वास्थ्य समस्याओं का निदान जरूरी है.
इमोशनल सपोर्ट- जब बाल झड़ रहे हों तो काउंसिलिंग, स्ट्रेस को मैनेज करना और लोगों की मदद जैसे भावात्मक सपोर्ट आपको इससे निपटने में मदद कर सकता है.
दवाएं- बालों के झड़ने के कारण के आधार पर, डॉक्टर सूजन, इम्यून सिस्टम संबंधी समस्याएं या हार्मोन असंतुलन को ठीक करने के लिए दवाएं लिख सकते हैं.
निष्कर्ष:
कोविड-19 से जुड़ी बालों का झड़ने की समस्या शारीरिक, इम्यून और इमोशनल कारकों का मिला-जुला रूप होता है. हालांकि हम अभी भी यह पता लगा रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है, स्टडी जारी रखना और जागरुकता बढ़ाना जरूरी है. डॉक्टरों को कोविड से संबंधित बालों के झड़ने के फिजीकल और इमोशनल दोनों पहलुओं को ध्यान में रखने हुए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए जिससे रोगी को सही इलाज मिले और जीवन स्तर में सुधार हो.
aajtak.in