गलत तरीके से आंखों में आईड्रॉप डालने पर हो सकता है इंफेक्शन, कहीं आप भी तो नहीं करते ये भूल

आई ड्रॉप का इस्तेमाल अक्सर लोग आंखों में जलन, खुजली या फिर दर्द जैसी कई दिक्कतों को दूर करने के लिए करते हैं लेकिन आईड्रॉप आंखों में डालते वक्त सावधानी बरतन बेहद जरूरी है क्योंकि गलत तरीके से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisement
how to use eyedrops correctly how to use eyedrops correctly

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

आई ड्रॉप का इस्तेमाल कई तरह की आंखों की दिक्कतों और बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं. आई़ड्रॉप डालने का तरीका उसके असर और फायदे को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में NIO सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ और निदेशक डॉ. जय केलकर ने कहा, 'आई ड्रॉप आंखों की बेहद सामान्य दवा है. लेकिन इसका इस्तेमाल सटीकता के साथ किया जाना चाहिए. कुछ छोटी-छोटी गलतियां धीमे से आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, खासकर ग्लूकोमा जैसी स्थितियों में, जिसके लक्षण जल्दी नहीं दिखते. डॉ. जय केलकर ने उन आम गलतियों को का भी जिक्र किया जो लोग आई ड्रॉप डालते समय करते हैं.'  

Advertisement

1-डॉक्टर की सलाह के बिना आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना

डॉक्टर के पर्चे के बिना आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक हो सकता है. बिना पर्चे और डॉक्टर की देखरेख के स्टेरॉयड या एंटीबायोटिक वाली आई ड्रॉप मोतियाबिंद, ग्लूकोमा या यहां तक कि ड्रग रेसिसटेंस इंफेक्शन के विकास के जोखिम को बढ़ा सकती हैं. 

2-ड्रॉपर को छूना या गंदे हाथों से इस्तेमाल करना

ड्रॉपर को आंख से टच करा देना या आई ड्रॉप लगाते समय गंदे हाथों का इस्तेमाल करने से आंख में संक्रमण हो सकता है या पूरी बोतल ही दूषित हो सकती है.

3-ड्रॉप्स डालने के तुरंत बाद आंखें बंद न करना
मरीजों को आई ड्रॉप्स डालने के तुरंत बाद कम से कम 2 मिनट के लिए अपनी आंखें बंद करके रखनी चाहिए.

4-एक्सपायर हो चुकी या खुली हुई आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल 
एक बार आई ड्रॉप्स की सील खोलने के बाद उसे जल्दी से जल्दी या एक महीने तक इस्तेमाल करने के बाद फेंक देना चाहिए. इससे संक्रमण या जलन का रिस्क कम हो जाता है. 

Advertisement

5-कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते वक्त सावधानियों की अनदेखी
मेडिकेटेड ड्रॉप्स लगाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस को हमेशा हटा देना चाहिए. लेंस को फिर से लगाने से पहले कम से कम 15 मिनट तक इंतजार करें.

6. बच्चे और बुजुर्ग जरूर लें मदद
बच्चे और बड़े लोग आमतौर पर आईड्रॉप का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. बच्चों से आईड्रॉप्स हमेशा दूर रखें. वहीं, कई बुजुर्गों के हाथ हाथ कांपते हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में हमेशा परिवार के किसी सदस्य की मदद लेनी चाहिए.

7. चेतावनी के संकेतों को नजरअंदाज ना करें
अगर आंखों में तेज दर्द, खुजली, लालिमा, धुंधलापन, डिस्चार्ज या प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ड्रॉप्स का उपयोग बंद कर दें और आंखों के डॉक्टर से संपर्क करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement