शरीर के लिए बेहद चमत्कारी है दालचीनी की चाय, एक-साथ दूर होंगी कई परेशानियां

दालचीनी ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है. अगर आप रोजाना पानी और दालचीनी की चाय पीते हैं तो इससे आपको एक या दो नहीं बल्कि ढेरों फायदे हो सकते हैं. दालचीनी की चाय पाचन को मजबूत बनाने, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने, हृदय के स्वास्थ्य में सुधार करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होती है.

Advertisement
cinnamon tea benefits cinnamon tea benefits

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

दालचीनी का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में मसाले के तौर पर होता है. ये खुशबूदार, तेज और हल्की मिठास से भरी होती है जिसका इस्तेमाल किसी भी व्यंजन को और स्वादिष्ट बना देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालचीनी ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है.

अगर आप रोजाना पानी और दालचीनी की चाय पीते हैं तो इससे आपको एक या दो नहीं बल्कि ढेरों फायदे हो सकते हैं. दालचीनी की चाय पाचन को मजबूत बनाने, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने, हृदय के स्वास्थ्य में सुधार करने और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होती है. यहां हम आपको दालचीनी के कुछ फायदे बता रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी इसका सेवन शुरू कर देंगे.


ब्लड शुगर को करती है कंट्रोल
दालचीनी में पॉलीफेनॉल्स, एंटीऑक्सिडेंट्स, खनिज, और फाइबर, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, फॉस्फोरस, मैंगनीज और जिंक समेत कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो प्राकृतिक तौर पर शरीर में शुगर को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन खासतौर पर काफी अच्छा माना जाता है.

Advertisement

पाचन में सहायक
दालचीनी का सेवन पाचन एंजाइमों को बढ़ावा देता है जिससे अपच, कब्ज सूजन और गैस जैसी दिक्कतें दूर करने में मदद मिलती है.

इम्युनिटी को मिलता है बढ़ावा
दालचीनी की चाय एंटीऑक्सिडेंट में भरपूर होती है जो शरीर के हानिकारक फ्री रैडिकल्स के असर को कम करती है. फ्री रैडिकल्स कैंसर, हार्ट डिसीस जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ाते हैं और एजिंग को भी तेज करते हैं. 

हृदय के स्वास्थ्य में करती है सुधार
दालचीनी चाय बैड कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकती है जो दिल की बीमारियों के रिस्क को बढ़ाते हैं. यह खून के थक्कों के जोखिम को भी कम कर सकती है जिससे आपकी हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है.

स्किन के लिए मददगार 

चूंकि दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो हानिकारक फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं इसलिए ये आपकी स्किन को लंबे समय तक जवान रखने में भी मदद कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement