Skin Care: रूखी और बेजान स्किन के लिए अपनाएं यह आसान उपाय, पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा

Skin Care: सर्दियों में ग्लिसरीन को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं. ऐसा करने से आप रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा पा सकते हैं.

Advertisement
Skin Care Skin Care

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

बदलते मौसम में स्किन का रूखा और बेजान होना आम बात है, इससे खुजली और जलन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं. अगर आपकी भी स्किन सर्दियों में रूखी हो रही है, तो एक सरल और असरदार उपाय है ग्लिसरीन. यह एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है, जो स्किन को हाइड्रेट, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है. साथ ही, स्किन की कई समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है. अगर आप भी अपने चेहरे पर रोजाना ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होगा. 

Advertisement

ग्लिसरान के फायदे

ड्राईनेस करे दूर

ग्लिसरीन का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आपकी डल और ड्राई स्किन को तुरंत ठीक करता है. यह स्किन को रिपेयर करके, उसमें नमी बनाए रखता है. यही कारण है कि इसे मॉइस्चराइजर, क्लींजर और सीरम जैसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में उपयोग किया जाता है.

एंटी एजिंग 

ग्लिसरीन एक एंटी एजिंग क्रीम के तौर पर काम करता है. इसे इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाती हैं और स्किन कोमल बन जाती है. यह स्किन को बच्चे जैसी मुलायम और जवां बनाने का काम करता है.

ग्लोइंग स्किन

ग्लिसरीन पिगमेंटेड स्किन और काले धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स भी साफ हो जाते हैं, जिससे स्किन साफ-सुथरी और चमकदार दिखने लगती है.

मॉइस्चराइजर

ग्लिसरीन एक नेचुरल हुमेक्टेंट है, जो स्किन में नमी बनाए रखता है. इससे आपकी स्किन हाईड्रेट और नरिश्ड बनी रहती है. अगर आपकी स्किन कंडीशन बहुत ज्यादा खराब है, तो रोज रात में अपने साफ चहरे पर ग्लिसरीन लगाकर सोएं.

Advertisement

कैसे करें इसका इस्तेमाल?  

गुलाब जल और ग्लिसरीन 

एक चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें लें और मिक्स कर लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. यह एक नैचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. इसे आप रात में लगाकर सो जाएं, ताकि आपकी स्किन रातभर रिपेयर हो सके.

विटामिन ई वाला तेल और ग्लिसरीन 

एक चम्मच विटामिन ई वाला तेल लें और इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर नार्मल पानी से धो लें. इस उपाय को आप हर दूसरे दिन भी अपना सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट के साथ-साथ ग्लोइंग भी हो जाएगी.

नारियल का तेल और ग्लिसरीन 

अगर आपके इलाके में बहुत ज्यादा ठंड होती है, तो एक चम्मच नारियल तेल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाएं और इसे धीरे-धीरे मसाज करते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं. यह उपाय स्किन को ठंड के असर से बचाने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement