मछली का कच्चा पित्ताशय खाने से किडनी हुई फेल, हकीम की सलाह पड़ी महंगी

डायबिटीज के देसी इलाज के बाद किडनी फेल होने का एक गंभीर मामला दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल से सामने आया है. यहां रांची की रहने वाली 48 वर्षीय सीता देवी को उल्टी और किडनी में समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने बताया कि उसने एक हकीम के कहने पर डायबिटीज को ठीक करने के लिए तीन दिन तक 'रोहू' मछली का कच्चा पित्ताशय खाया था.

Advertisement
मछली का कच्चा पित्ताशय खाने से महिला की किडनी फेल, हकीम ने बताई थी डायबिटीज की दवा (Photo: Getty Images) मछली का कच्चा पित्ताशय खाने से महिला की किडनी फेल, हकीम ने बताई थी डायबिटीज की दवा (Photo: Getty Images)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

अक्सर कुछ लोग बीमारी में डॉक्टर से ज्यादा वैद्य, हकीमों पर भरोसा करने लगते हैं. और ऐसे नुस्खे कई बार जानलेवा साबित होते हैं. डायबिटीज के देसी इलाज के बाद किडनी फेल होने का ऐसा ही एक मामला दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल से सामने आया है. यहां रांची की रहने वाली 48 वर्षीय सीता देवी को उल्टी और किडनी में समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने बताया कि उसने एक हकीम के कहने पर डायबिटीज को ठीक करने के लिए तीन दिन तक 'रोहू' मछली का कच्चा पित्ताशय खाया था.

Advertisement

महिला ने बताया कि यह देसी नुस्खा अपनाने के कुछ दिन बाद उसे उल्टी और गंभीर रूप से जी मिचलाने की समस्या होने लगी. महिला की हालत बिगड़ती देख घरवालों ने उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा दिया. यहां महिला को नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया और किडनी में समस्या पता चलने के बाद हेमोडायलिसिस के दो सेशन किए गए.

2 हफ्ते बाद हुई रिकवरी


महिला की किडनी बायोप्सी में गंभीर सूजन की जानकारी सामने आई. महिला की हालत में सुधार लाने के लिए उसे स्टेरॉयड के हाईडोज दिए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की किडनी 7 दिन बाद रिकवर होना शुरू हुई और करीब दो सप्ताह के बाद उसे नॉर्मल किडनी फंक्शन के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

भारत सहित एशिया के कई हिस्सों में लोग मछली का कच्चा पित्ताशय खाते हैं. खासतौर से पूर्वी और दक्षिणी भारत में इसका चलन ज्यादा है. पारंपरिक रूप से लोग ऐसा मानते हैं कि इसे खाने से डायबिटीज, अस्थमा, आर्थराइटिस, आंखों से जुड़ी समस्या सहित कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. इसके लिए आमतौर पर राहू (लबियो रोहिता) और कतला जैसी मछलियों का सेवन किया जाता है.

Advertisement

मछली का कच्चा पित्ताशय शरीर के लिए घातक


सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. ए.के. भल्ला ने बताया, 'किडनी में खराबी का जोखिम मछली की इन दो प्रजातियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य प्रकार की मछलियों के पित्ताशय खाने से भी यह समस्या हो सकती है. इसलिए चिकित्सक लोगों को मछली का कच्चा पित्ताशय न खाने की सलाह देते हैं. इसे खाने से हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम में उच्च मात्रा में बाइल (पित्त) का उत्पादन होता है. इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.'

दरअसल, पित्त में साइप्रिनॉल नाम का एक ऐसा विषैला तत्व होता है, जो किडनी को डैमेज कर देता है. किडनी में समस्या होने पर रोगी को पेट दर्द, उल्टी और कम पेशाब आने जैसे लक्षण महसूस होते हैं. इसमें मरीज की किडनी फेल हो सकती है. यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है.

सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रॉलॉजी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट डॉ. वैभव तिवारी ने बताया, 'मछली के पित्त से किडनी में समस्या को देखते हुए हम लोगों को ऐसी मछलियों का सेवन करने से मना करते हैं, जिनमें पित्त की उच्च मात्रा पाई जाती है. साथ ही, यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि मछली अच्छी तरह से पकी हुई हो. इससे मछली के अंदर मौजूद टॉक्सिन का स्तर कम हो जाता है. यदि किसी व्यक्ति को मछली के पित्त से किडनी में समस्या के लक्षण महसूस होते हैं तो उसे तुरंत इसकी मेडिकल जांच करानी चाहिए. इसमें हाइड्रेशन और दर्द को कम करने जैसे इलाज शामिल होते हैं. साथ ही, यह भी देखरेख की जाती है कि किडनी को कोई अन्य नुकसान न हो पाए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement