BP के मरीज दवा से रहना चाहते हैं दूर? रोज मुट्ठीभर खाएं ये सफेद चीज

मखाने में पोषक तत्वों की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और कई तरह के माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इसमें कैल्शियम, मैग्निशियम, आयरन और फास्फोरस की मात्रा भी पाई जाती है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

मखाना को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. बहुत से लोग मखाने को स्नैक्स के रूप में भी खाते हैं. इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल कम होता है, वजन कम करने में मदद मिलती है. साथ ही इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं और यह हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं मखाने खाने के फायदों के बारे में विस्तार से-

मखाने में पोषक तत्वों की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और कई तरह के माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इसमें कैल्शियम, मैग्निशियम, आयरन और फास्फोरस की मात्रा भी पाई जाती है.

ब्लड प्रेशर कम करे- जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों के लिए भी मखाना खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि मखाने के अंदर सोडियम बहुत कम होता है और मैग्नीशियम ज्यादा होता है.

ब्लड शुगर लेवल कम करे-  डायबिटीज के मरीजों के लिए भी मखाना काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है.

स्किन के लिए-  मखाना खाने से आपकी स्किन हेल्थ इंप्रूव होती है क्योंकि मखानों के अंदर बहुत सारे ऐसे अमीनो एसिड ऐसे प्रोटीन होते हैं जो स्किन को डेवलप करने में स्किन का टेक्सचर अच्छा करने में, स्किन को स्मूथ बनाने में, दाग-धब्बे दूर करने में, झाइयां झुर्रियां दूर करने में आपकी मदद करते हैं.

पुरुषों के लिए फायदेमंद-  मखाने खाने से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ता है. इससे मसल्स भी बनते हैं और पोस्ट वर्कआउट इसे खाना बेहद फायदेमंद होता है.

दिमाग शांत करे-  रात में सोने से पहले दूध में मखाना डालकर पीने से स्ट्रेस और थकान कम होती है और यह आपके दिमाग को शांत करने में मदद करता है.

Advertisement

वजन कम करे-  मखाना में हाई फाइबर और कम कैलोरी होती है, जिससे यह वजन घटाने के लिए काफी फायदेमंद है. यह भूख कम करता है और पेट में फैट के अवशोषण को घटाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement