Uses Of Mayonnaise: बड़ी काम की है मेयोनीज, सैंडविच को क्रीमी बनाने के अलावा इनके लिए की जा सकती है इस्तेमाल

Uses Of Mayonnaise: अगर आपके मन भी सवाल आ रहा है कि आखिर वे काम क्या हैं, जिन्हें मेयोनीज आसान बना सकती है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको वही बताने जा रहे हैं.

Advertisement
मेयोनेज (AI-generated representational image: India Today) मेयोनेज (AI-generated representational image: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

आजकल के खान पान में कई मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें मेयोनीज भी शामिल है, जो बेहद क्रीमी और स्मूद होती है. ज्यादातर लोग मेयोनीज का इस्तेमाल सैंडविच बनाने के लिए करते हैं, जो उन्हें स्वादिष्ट बनाने का काम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेयोनीज सिर्फ सैंडविच बनाने के लिए ही नहीं और बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. आपके खाने को स्वादिष्ट बनाने वाली मेयोनीज आपके घर के बहुत से कामों में मददगार साबित हो सकती है.

अगर आपके मन भी सवाल आ रहा है कि आखिर वह काम क्या हैं, जिन्हें मेयोनीज आसान बना सकती है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको वही बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं वो 5 अनोखे काम, जिनके लिए मेयोनीज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पौधे की पत्तियों को करें पॉलिश
सही सुना आपने मेयोनीज आपके घर में रखे पौधों की सुंदरता को भी बढ़ा सकती है. आपको बस एक मुलायम कपड़े से पत्तियों पर थोड़ी सी मेयोनीज को रगड़ें. ऐसा करने से पौधों की पत्तियों की उड़ी रंगत वापस आ जाएगी. पौधों की पत्तियां  चमकदार और सुंदर लगने लगती है. मेयोनीज को इस तरह से पत्तियों पर मलने से यह उनके लिए सूरज की किरणों से एक प्रोटेक्शन शील्ड की तरह भी काम करती है.

बर्तनों से हटाएं स्टीकर  
अगर आप नए खरीदे हुए बर्तनों पर से स्टीकर हटाने की जद्दोजहद में लगे हैं, तो मेयोनीज का इस्तेमाल कर आप बिना मेहनत करे ऐसा कर सकते हैं. स्टिकर पर जरूरत अनुसार मेयोनीज फैलाएं और इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उसे पोंछ दें. मेयोनीज में मौजूद तेल स्टीकर को चिपकाने वाले ग्लू को हटाने में मदद करते हैं, जिससे आपके बर्तन से स्टिकर हट जाएगा और वह बेदाग हो जाएंगे.

केक को बनाता है मॉइस्ट
क्या आपने बेकिंग में मेयोनीज का इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो आपका चौंकना तय है. मॉइस्ट और स्मूद टेक्सचर के लिए अपने केक बैटर में एक चम्मच मेयोनीज मिलाएं. दरअसल, मेयोनीज में अंडे और तेल होता है और यह आपके केक के स्वाद और कंसिस्टेंसी को बूस्ट करते हैं.

कंडीशनर की तरह करें इस्तेमाल
क्या आपके बाल रूखे या बेजान हैं? अगर हैं तो आप मार्केट से कंडीशनर खरीदने के बजाय मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद तेल और फैट आपके बालों को गहराई से कंडीशन करते हैं. बालों को नम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मेयोनीज लगाएं, 20 मिनट के लिए छोड़ दें और अच्छी तरह से धो लें. अगर आप बहुत अच्छे रिजल्ट्स चाहते हैं, तो मेयोनीज लगाने के बाद अपने बालों को तौलिए में लपेट लें. इससे आपके बाल चमकदार और चिकने हो जाएंगे.

अपने सलाद को बनाएं क्रीमी
क्या सलाद एक ही तरह का सलाद खाकर बोर हो गए हैं? तो आप सैंडविच की तरह ही सलाद में भी मेयोनीज मिलाकर उसे क्रीमी बना सकते हैं. यह सलाद को क्रीमी बनाने के साथ-साथ उसमें तीखा स्वाद भी जोड़ता है, जो फीके सलाद को स्वादिष्ट बना देता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement