स्किन की हर समस्या का समाधान है ग्लिसरीन, ऐसे करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में अगर आप भी स्किन के रूखेपन को दूर कर इसे कोमल और मुलायम बनाना चाहते हैं तो ग्लिसरीन के इस्तेमाल से फायदा पहुंचेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

सर्दियों के मौसम में स्किन रुखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में स्किन को जरूरी पोषण की जरूरत होती है. स्किन को कोमल और मुलायम बनाने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई ब्यूटी क्रीम्स, मॉइश्चराइजर, शैंपू और कंडीश्नर में किया जाता है. आप लिप बाम की जगह ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर के भी अपने होंठों को खूबसूरत और मुलायम बना सकते हैं. आइए जानते हैं ग्लिसरीन के इस्तेमाल से स्किन को किस तरह खूबसूरत बनाया जा सकता है.

Advertisement

ग्लिसरीन से इस तरह बनाए स्किन को खूबसूरत-

1. ग्लिसरीन स्किन के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर है. रोजाना स्किन पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड, सॉफ्ट और फ्रेश रहती है.

2. स्किन का pH बैलेंस बनाए- ग्लिसरीन स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती है. रोजाना चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से सूरज की U.V किरणों से पहुंचने वाले नुकसान से स्किन सुरक्षित रहती है. साथ ही स्किन हेल्दी और चमकदार भी बनती है.

3. एंटी फंगल- ग्लिसरीन स्किन की मरम्मत करने में भी अहम भूमिका निभाती है. ग्लिसरीन के इस्तेमाल से एक्जिमा और सायरोसिस की समस्या में भी फायदा पहुंचता है.

4. फटी एड़ियों में फायदेमंद- रोजाना फटी एड़ियों पर ग्लिसरीन से मसाज करने से फटी एड़ियों की समस्या दूर होती है.

5. मॉइश्चराइजर- ग्लिसरीन को मॉइश्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर की मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर ताजे पानी से मुंह धो लें. इससे चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही स्किन में नेचुरल चमक भी आएगी.

Advertisement

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement