Macaroni recipe: शाम के नाश्ते के लिए ऐसे झटपट तैयार कर लें स्वादिष्ट टोमैटो सॉस मैकरोनी, जानें रेसिपी

Tasty Macroni: शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का मन हैं तो आप आसानी से मैकरोनी बनाकर खा सकते हैं. इसको बनाने में ज्यादा साम्रगी की भी जरूरत नहीं है और ना ही इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है.

Advertisement
Macroni Recipe In Hindi Macroni Recipe In Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

Macroni Recipe: आमतौर पर मैकरोनी को पहले उबालकर फिर मसाले में भूनकर बनाया जाता है, लेकिन आज इसे हम एक नए अंदाज में बनाने जा रहे हैं जिसे खाकर बच्चे क्या बड़े भी इसके फैन हो जाएंगे.

Macroni Ingredients: सामग्री

  • 1 कप मैकरोनी
  • 2 प्याज (कटी हुई)
  • 1 शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 टीस्पून गरम मसाला
  • 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टोमैटो सॉस
  • 1 पास्ता मसाला पैकेट
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल जरूरत के अनुसार

How To Make Macroni at Home: घर पर मैकरोनी बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
  • इसमें प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का भून लें.
  • फिर टमाटर प्यूरी डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • इसमें पास्ता मसाला, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.
  • मसाले के तेल छोड़ने पर इसमें मैकरोनी डालकर मिक्स कर 1 से ड़ेढ कप पानी डालकर ढककर पकने दें.
  • जब मैकरोनी का सारा पानी सूख जाए तब टोमैटो सॉस डालकर 2 मिनट पकाएं.
  • तय समय के बाद गैस बंद कर मैकरोनी प्लेट पर निकाल लें.
  • तैयार है मैकरोनी इन टोमैटो सॉस. गरमागरम सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement