Lemon Coriander Soup: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का प्रकोप देश में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में खुद को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना खाना बहुत जरूरी है. ऐसे में आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप ट्राय कर सकते हैं. लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप पीने में बहुत अच्छा लगता है. यह टेस्टी होने के साथ ही पौष्टिक भी होता है. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है.
इसमें नींबू , धनिया, गाजर और कई तरह की पौष्टिक सब्जियां होती हैं. नींबू यानी लेमन में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है. सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए नींबू फायदेमंद माना जाता है. वजन कम करने के लिए भी नींबू को बेहतर विकल्प माना जाता है. वहीं धनिया की बात की जाए तो इससे शरीर का डाइजेशन ठीक रहता है. ऐसे में इन दोनों को मिलाकर सर्दियों में परफेक्ट सूप बनाया जा सकता है.
लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप की सामग्री (Lemon Coriander Soup ingredientes)
लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप को बनाने की विधि (Lemon Coriander Soup Recipe) -
ये भी पढ़ें -
aajtak.in