Cucumber Lemonade Recipe: इस तरह बनाएं रिफ्रेशिंग कुकुम्बर लैमनेड, पीने से मिलेगी ताजगी

Cucumber Lemonade Recipe: खीरा और नींबू दोनों ही शरीर को हाइड्रेट रखते हैं. दोनों को मिक्स कर बना कुकुम्बर लैमनेड पीने में बहुत ही लाजवाब लगता है. तो आइए जानते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल कुकुम्बर लैमनेड बनाने की विधि.

Advertisement
Cucumber Lemonade Recipe in Hindi Cucumber Lemonade Recipe in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

Cucumber Lemonade Recipe: खीरा (Cucumber) और नींबू (Lemon) में पानी की प्रचूर मात्रा होती है जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है. इन दोनों चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से शरीर के सारे टॉक्सिंस बाहर निकालने में मदद मिलती है. तो चलिए फिर देर किस बात की... आइए जानते हैं घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल कुकुम्बर लैमनेड (Cucumber Lemonade) बनाने की रेसिपी.  

Advertisement

कुकुम्बर लैमनेड बनाने की सामग्री:
2 खीरा (टुकड़ों में कटी हुई)
20-25 पुदीने की पत्ती
1/2 टीस्पून लेमन जेस्ट
1/2 कप नींबू का रस
4 टेबलस्पन शक्कर
5 कप पानी

गार्निशिंग के लिए:
4-5 पुदीने के पत्ते
आइस क्यूब्स

कुकुम्बर लैमनेड बनाने की विधि:
- सबसे पहले खीरे को पानी से धोकर टुकड़ों में काट लें.
- अब मिक्सर में खीरा और पुदीने की पत्ती डालकर अच्छ से पीस लें.
- फिर इसमें नींबू का रस, लेमन जेस्ट और शक्कर डालकर दोबारा मिक्सी में चला लें.
- तैयार है कुकुम्बर लैमनेड. इसे गिलास में निकालर पुदीने के पत्तों से गार्निश कर, आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement