Banana Pudding Recipe: अगर आप अपने बच्चे को कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो बनाना पुडिंग एक हेल्दी ऑप्शन साबित हो सकता है. यह बहुत ही कम समय में कम सामग्री के साथ तैयार हो जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिंस पाए जाते हैं. इसी वजह से इसे पीने से एनर्जी मिलती है और स्टैमिना भी बढ़ता है.
बनाना पुडिंग बनाने की सामग्री:
2 कप दूध
1 कप केले के स्लाइस
1/2 कप चीनी
2 एग योक
1/4 टीस्पून नमक
2 टेबलस्पून क्रीम
3 टेबलस्पून कॉर्न स्टार्च
बनाना पुडिंग बनाने की रेसिपी:
- सबसे पहले एक बर्तन में केले के अलावा सभी सामग्री डालकर फेंट लें.
- मीडियम आंच पर एक पैन में तैयार मिश्रण डालकर 8-10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- मिश्रण के गाढ़ा होने पर आंच बंद कर इसे रूम टेंप्रेचर पर ठंडा होने के लिए रख दें.
- फिर मिश्रण को गिलास में डालकर ऊपर से क्रीम और केले के स्लाइस डाल दें.
- इसे 1-2 घंटे तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
- तय समय के बाद पुडिंग को फ्रिज से निकाल लें.
- तैयार है बनाना पुडिंग. कुकीज के साथ सर्व करें.
aajtak.in