Bel Sharbat: हार्ट की बीमारियों को दूर करेगा बेल का शरबत, कैंसर से भी होगा बचाव, इस खास तरह से करें तैयार

Bel Benefits: बेल का फल बहुत ही सेहतमंद होता है और इससे बने शरबत को पीने से पूरे शरीर को लाभ मिलता है. इसे व्रत के दौरान पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है...

Advertisement
Bel Sharbat Recipe In Hindi Bel Sharbat Recipe In Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

Bel Sharbat Recipe: बेल एक ऐसा फल है जो हमारे शरीर को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ हमारी सुंदरता को बढ़ाने में भी मददगार है. नियमित रूप से अगर बेल का रस या उसका शरबत बनाकर पिया जाए तो कब्ज और अपच की समस्या दूर हो सकती है. साथ ही ये गर्मियों में होने वाली बीमारी डायरिया से बचाने में भी लाभदायक है. बेल हार्ट की बीमारियों और कैंसर से भी बचाव करता है.

Advertisement

Bel Sharbat Ingredients: सामग्री

  • 1 मध्यम आकार का बेल
  • 1/2 कप चीनी
  • 3-4 कप ठंडा पानी
  • आइस क्‍यूब जरूरत अनुसार

How To Make Bel Sharbat: बेल शरबत बनाने की विधि:

  • सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका सारा गूदा निकाल लें.
  • अब एक बड़े बर्तन में बेल का गूदा और पानी मिला कर करीब एक घंटे के लिए रख दें.
  • भीगने के बाद गूदे को अच्छी तरह मैशर की सहायता से अच्‍छी तरह मैश कर लें ताकि रेशे और बीज निकल जाएं.
  • इसके बाद जूस छानने वाली छ्लनी बेल के जूस को छान लें.
  • अब आप इसमें आइस क्‍यूब और छाने हुए ज्यूस में चीनी डालकर मिलाएं.
  • बेल के शरबत को ठंडा-ठंडा सर्व करें.

ध्‍यान दें: बेल के गूदे को पानी में भिगोकर रखने से उसका सारा गूदा अच्छी तरह घुल जाता है.
आप इसे मिक्‍सी या जूसर में भी बना सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement