Bel Sharbat Recipe: बेल एक ऐसा फल है जो हमारे शरीर को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ हमारी सुंदरता को बढ़ाने में भी मददगार है. नियमित रूप से अगर बेल का रस या उसका शरबत बनाकर पिया जाए तो कब्ज और अपच की समस्या दूर हो सकती है. साथ ही ये गर्मियों में होने वाली बीमारी डायरिया से बचाने में भी लाभदायक है. बेल हार्ट की बीमारियों और कैंसर से भी बचाव करता है.
Bel Sharbat Ingredients: सामग्री
How To Make Bel Sharbat: बेल शरबत बनाने की विधि:
ध्यान दें: बेल के गूदे को पानी में भिगोकर रखने से उसका सारा गूदा अच्छी तरह घुल जाता है.
आप इसे मिक्सी या जूसर में भी बना सकते हैं.
aajtak.in