Shloka Ambani Fashion: वैलेंटिनो ड्रेस में श्लोका अंबानी लगीं बेहद स्टनिंग, सिंपल मेकअप में बढ़ाई खूबसूरत

Shloka Ambani Fashion: लुक को खास बनाने के लिए श्लोका ने सिल्वर कलर की Aquazzura हील्स पहनी थीं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है. वहीं, उनकी वैलेंटिनो मिनी ड्रेस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.

Advertisement
Shloka Ambani Fashion Shloka Ambani Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

मुकेश अंबानी की बहू श्लोका अंबानी अपनी सादगी और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं. उनका हर स्टाइल फैन्स को बहुत पसंद आता है. हाल ही में श्लोका को मुंबई के एक इवेंट में देखा गया, जहां उनके खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस ने सभी का ध्यान खींचा. इस मौके पर उन्होंने पिंक वैलेंटिनो ‘क्रेप काउचर सीक्विन एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस’ पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं. आइए जानते हैं उनके इस ग्लैमरस लुक के बारे में.

Advertisement

श्लोका अंबानी की वैलेंटिनो ड्रेस की कीमत

श्लोका की पिंक मिनी ड्रेस इटली में बनाई गई है, जो ऊन और सिल्क के खास मिक्स से तैयार की गई है. इस ड्रेस में छोटी स्लीव्स और राउंड नेक डिजाइन है, जिसे चमकदार सीक्विन्स से सजाया गया था. इन शाइनी डीटेल्स ने उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस बना दिया था. अपने लुक को खास बनाने के लिए श्लोका ने सिल्वर कलर की Aquazzura हील्स पहनी थीं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है. वहीं, उनकी वैलेंटिनो मिनी ड्रेस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.

सिंपल एक्सेसरीज और मेकअप में दिखी बेहद खूबसूरत

श्लोका ने अपने आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए एक्सेसरीज और मेकअप को सिंपल रखा. उन्होंने सिर्फ बड़े हूप ईयररिंग्स और सफेद मोतियों वाला ब्रेसलेट पहना. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूट्रल टोन का मेकअप किया, जिसमें ग्लोइंग बेस, हल्का ब्लश, आईलाइनर और लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई. उनका यह सिंपल और एलिगेंट लुक फैन्स को काफी पसंद आया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement