साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और यूनिक फैशन सेंस से फैंस का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में उनका स्टाइल और ग्रेस देखते ही बनता है. हाल ही में रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी खूबसूरती और एलिगेंस साफ नजर आ रहा था. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस स्टनिंग लुक पर.
मेहंदी ग्रीन साड़ी में छाया रश्मिका का ट्रेडिशनल लुक
इन तस्वीरों में रश्मिका मंदाना मेहंदी ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं, जो उन पर बेहद जच रही थी. साड़ी पर की गई बारीक गोल्डन फ्लोरल डिटेलिंग ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए. इस साड़ी के साथ उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जिस पर गोल्डन डिटेलिंग थी. ब्लाउज का यह कॉन्ट्रास्ट शेड उनके ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा था. रश्मिका ने इस साड़ी को बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया, जिसमें उनका फ्री पल्लू स्टाइलिश टच दे रहा था.
सिंपल एक्सेसरीज और सटल मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर
अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखने के लिए रश्मिका ने मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने ब्लू कलर के बैंगल्स, ऑक्सीडाइज्ड झुमके और छोटी सी ब्लैक बिंदी के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक को कम्प्लीट किया. इसके अलावा गोल्डन वॉच उनके लुक में क्लासिक टच जोड़ रही थी. मेकअप की बात करें तो रश्मिका ने सटल लुक चुना, जिसमें आईलाइनर, मस्कारा, हल्का ब्लश और पिंक लिपस्टिक शामिल थी. हेयरस्टाइल में उन्होंने क्लासी बन बनाया, जिसने उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना दिया.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क