मिस यूनिवर्स में महफिल लूट रहीं भारत की दिविता हैं इतनी खूबसूरत! देखें PHOTOS

अमेरिका में हो रहे 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहीं कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय कर रही हैं. उन्होंने प्रतियोगिता के एक राउंड में अपनी कॉस्ट्यूम से लोगों का दिल जीत लिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. नेशनल कॉस्टयूम राउंड मेें दिविता स्‍टेज पर 'सोने की चिड़िया' के अवतार में पहुंची थीं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की मॉडल दिविता राय भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. दिविता ने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है और अभी वो मुंबई में रहती हैं. प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में किया जा रहा है.

वहीं, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देख हर भारतवासी गर्व से भर गया. इस राउंड के लिए दिविता गोल्डन रंग की ड्रेस में 'सोने की चिड़िया' बनकर स्टेज पर पहुंची थीं. दिविता राय ने भारत जिसे कभी "सोने की चिड़िया" कहा जाता था, उसी लुक को क्रिएट किया था.

Advertisement

कौन हैं दिविता राय
दिविता का जन्म कर्नाटक में 10 जनवरी 1998 को हुआ था. फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं. उन्होंने कर्नाटक से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर मुंबई आ गईं. उन्होंने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर डिग्री प्राप्त की है. दिविता पेशे एक मॉडल होने के साथ ही आर्किटेक्ट भी हैं. दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद है. उन्हें पेंटिंग और संगीत का भी शौक है. दिविता के पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं. दिविता भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपनी प्रेरणा मानती हैं. दिविता मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के लुइसियाना स्थित न्यू ऑर्लियन्स में आयोजित होगी. भारत में इस कार्यक्रम को JKN 18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

Advertisement

'सोने की चिड़िया' बन भारत को किया रिप्रेजेंट

इस इवेंट के लिए उनका आउटफिट अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था. 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में हो रहा है जिसमें दुनिया भर के 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 14 जनवरी 2023 को आयोजित होगा. 

सोने के पंख फहरा कर जीता दिल 
कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय 'सोने की चिड़िया' के अवतार में अपने सुनहरे पंख फैला कर जब स्‍टेज पहुंची तो तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा.

दिविता राय

इस डिजाइनर ने बनाई थी ड्रेस

अभिषेक शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी इस ड्रेस के बारे में कई तस्वीरें साझा की. “गहन सोने की धात्विक हाथ की सजावट हमारे कारीगरों की बेहतरीन शिल्प कौशल का एक सच्चा उदाहरण है। लहंगा मध्य प्रदेश के चंदेरी जिले के हाथ से बुने हुए टिश्यू फैब्रिक से बनाया गया है, जिसमें ड्रेप आधुनिक भारत की छवि का प्रतिनिधित्व करता है.

अभिषेक ने बताई ड्रेस के पीछे की कहानी

डिजाइनर अभिषेक ने इंस्टाग्राम पोस्ट बताया कि यह ड्रेस हमारे देश के कारीगरों के बेहतरीन शिल्प कौशल का उदाहरण है है जिसपर हाथों की कारीगरी की गई है. यह ड्रेस मध्य प्रदेश के चंदेरी जिले में हाथ से बनने वाले टिश्यू फैब्रिक से बनाई गई है जिसमें आधुनिक भारत की छवि को भी प्रतिनिधित्व किया गया है.

Advertisement

दिविता बन चुकी हैं मिस डीवा यूनिवर्स
दिविता ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने उन्हें दीवा यूनिवर्स का ताज पहनाया था. अब वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement