Manushi Chhillar: मानुषी छिल्लर के बो हेडपीस ने खींचा सबका ध्यान, मिनी ड्रेस पहन लगाया ग्लैमर का तड़का

Manushi Chhillar: 2025 की शुरुआत से ही मानुषी छिल्लर ने अपने यूनिक फैशन सेंस का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. ओवरसाइज्ड बो हेडपीस ने लुक को बनाया और ज्यादा अट्रैक्टिव.

Advertisement
मीनुषी छिल्लर मिनि रेड ड्रेस मीनुषी छिल्लर मिनि रेड ड्रेस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का नया लुक काफी चर्चा में है. नए साल के स्वागत के लिए एक्ट्रेस ने बोल्ड रेड मिनी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की खास बात यह थी कि इसमें ओवरसाइज्ड बो हेडपीस था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

कुछ ऐसा रहा मानुषी का लुक

इस खास अवसर के लिए एक्ट्रेस ने निकोल फेलिसिया कॉउचर की रूबी-रेड मिनी ड्रेस पहनना चुना. शानदार वेल्वेट फैब्रिक से तैयार की गई इस ड्रेस में ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और कोर्सेट डिजाइन था, जिसमें मानुषी किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. ड्रेस के नीचे की ओर काले गुलाब लगे थे, जो आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा रहे थे. अपने स्टाइल को विंटर फ्रेंडली बनाने के लिए, उन्होंने इसे ब्लैक स्टॉकिंग्स कैरी की थीं.

Advertisement

कैसे की स्टाइलिंग?

साथ ही ठंड से बचने और ग्लैमर को और बढ़ाते हुए मानुषी ने ड्रेस के साथ एनिमल प्रिंटेड फॉक्स फर कोट पेयर किया. उन्होंने ब्लैक बूट्स भी पहने थे. हालांकि, इतनी प्यारी स्टाइलिंग के बावजूद एक्ट्रेस का हेड बो शो स्टीलर रहा, जिसने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए. इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप कैरी किया, जिसमें न्यूड आईशैडो, विंग्ड लाइनर, सॉफ्ट ब्लश और न्यूड लिप्सटिक थी. हेयरस्टाइलिस्ट सुहास मोहिते ने उनके बालों को लूज कर्ल में स्टाइल किया. मानुषी इस लुक में काफी क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement