बॉलीवुड की ऐवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित का स्टाइलिश अंदाज देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र 57 साल है. अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली 'धक-धक' गर्ल फैशन गोल्स सेट करने में भी किसी से पीछे नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका बॉसी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ब्लैक पैंटसूट में दिखा माधुरी का ग्लैमरस अंदाज
ब्लैक कलर के शिमरी पैंटसूट में माधुरी दीक्षित बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने मशहूर फैशन ब्रैंड रन्ना गिल का वेस्टकोट पहना था, जिसमें सामने की ओर राइनोस्टोन डीटेलिंग थी. यह वी-नेक वाली वेस्ट ₹14,800 की है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक बूटकट पैंट्स पहनी थीं, जिसकी कीमत ₹15,800 बताई जा रही है.
लुक को और क्लासी बनाने के लिए उन्होंने क्रिस्टल डीटेलिंग और फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला कोट कैरी किया, जिसकी कीमत ₹30,800 है.
मेकअप और एक्सेसरीज से पूरा किया लुक
अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर माधुरी ने इस बार भी मिनिमल मेकअप लुक अपनाया. उन्होंने हाइड्रेटिंग बेस के साथ हल्का चीक टिन्ट, पीची-रेड लिपस्टिक और आईलाइनर लगाया, जिससे उनका लुक और फ्रेश दिखा. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने सिर्फ दो-तीन स्टाइलिश रिंग्स पहनीं. बालों को साइड-पार्टेड रखते हुए खुला छोड़ा, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट लग रहा था.
माधुरी दीक्षित का यह स्टनिंग लुक न सिर्फ फैंस को इंप्रेस कर रहा है बल्कि फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन भी बन रहा है.
aajtak.in