Sunglasses Choosing Tips: धूप के चश्मे खरीदने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो आंखें हो सकती हैं खराब!

गर्मी के मौसम में सूरज की रोशनी और भी तेज हो जाती है. ऐसे में कई बार सामने का कुछ देखने मुश्किल हो जाता है. इसका कारण है सूरज की रोशनी की चमक. सूरज की रोशनी कम करने के लिए लोग सनग्लास लगाते हैं. अब सनग्लास खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
Sunglass Sunglass

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में तेज धूप से बचने के लिए सनग्लास का पहनते हैं. सनग्लास यानी धूप का चश्मा पहनने से आंख पर तेज सनलाइट नहीं पढ़ती जिससे आप धूप में भी आसानी से देख सकते हैं. यह सूरज की आंखों को पराबैंगनी (यूवी) किरणों से और तेज रोशनी को आपकी आंखों तक सीधे पहुंचने से और बचाता है. यूवीए और विशेष रूप से यूवीबी वाली यूवी किरणें आंख की सतह के टिश्यूज, कॉर्निया और लेंस को नुकसान पहुंचाती हैं जिससे समय के साथ आंख और नजर संबंधिक कई समस्याएं हो सकती हैं. मार्केट में आजकल कई तरह के सनग्लास उपलब्ध हैं. समय के साथ-साथ यह एक फैशन स्टेटमेंट के तौर पर बनकर उभरा है.

Advertisement

कई लोग मार्केट में कोई भी गहरे रंग का सनग्लास खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के अनुसार, कोई भी सनग्लास लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आप अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए अच्छा सनग्लास ले सकें.

100 प्रतिशत यूवी ब्लॉक वाले सनग्लास खरीदें

धूप का चश्मा खरीदते समय, उसके लेवल पर यह जरूर देखें कि वह 100 प्रतिशत यीवी किरणों को रोकता है और उनसे सुरक्षा प्रदान करता है. कुछ सनग्लास पर 400 NM तक यूवी ब्लॉकिंग करने का दावा किया जाता है, वह 100 प्रतिशत UV ब्लॉक करने वाले सनग्लास ही होते हैं.

गहरे रंग का मतलब नहीं

धूप के चश्मे लेते समय उसके कलर पर न जाएं. गहरे रंग के चश्मे का मतलब ये नहीं होता कि चश्मा जितना गहरा होगा, वह आपकी आखों के लिए उतना ही सुरक्षित होगा. केवल 100 प्रतिशत यूवी प्रोटेक्शन वाले सनग्लास ही यूवी किरणों से बचाते हैं.

Advertisement

पोलाराइज लेंस सिर्फ चमक कम करते हैं

पोलाराइज लेंस पानी या सड़कों जैसी परावर्तक सतहों से रिफ्लेक्ट होने वाली चमक को कम करने के लिए बनाए जाते हैं. वे यूवी प्रोटेक्शन नहीं देते हैं. इसलिए यह बिल्कुल न सोचे हैं पोलाराइज लेंस से आप यूवी किरणों से बचे सकते हैं. इसके लिए आप मार्केट से यूवी प्रोटेक्शन वाले पोलाराइज लेंस वाले सनग्लास ले सकते हैं.

लेंस की क्वालिटी

गैर-प्रिस्क्रिप्शन वाले सनग्लास लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे सनग्लास पहनकर कोई फ्लैट जगह पर जाएं और देखें कि फर्श आपको ऊंचा-नीचा तो नहीं दिख रहा है. दोनों लेंस एक जैसे हैं न कि एक का कलर डार्क और एक का लाइट.

सनग्लास का साइज

आपको धूप से बचाने के लिए आपको बड़े साइज के सनग्लास लगाना जरूरी है ताकि सूरज से निकलने वाली यूवी किरणें आपकी आखों में जाने से बच पाएं.

रंग कोई मायने नहीं रखता

रंगीन लेंस (जैसे एम्बर या ग्रे) वाले सनग्लास धूप को उतना नहीं रोक पाते. हालांकि ब्राउन या गुलाबी रंग का लेंस अधिक कंट्रास्ट रोशनी  देता है. गोल्फ या बेसबॉल जैसे स्पोर्ट वाले एथलीट ऐसे ही सनग्लास पहनते हैं.

सनग्लास लेंस पर मिरर फिनिश की परत होते हैं जो रोशनी को आंख में जाने से रोकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पूरी तरह से आपकी आंखों को यूवी लाइट से बचाती हैं इसलिए सनग्लास का कलर न देखते हुए, पूरी तरह यूवी लाइट्स को रोकने वाले सनग्लास खरीदें.

Advertisement

सस्ते चश्मे खरीदने से बचें

लोग मार्केट से सस्ते चश्मे खरीद लेते हैं. दरअसल, ऐसे सनग्लास में सिर्फ गहरे रंग के कांच या प्लास्टिक के लेंस लगे होते हैं जो किसी भी प्रकार से यूवी किरणों से नहीं बचाते. इसलिए हमेशा अच्छी जगह से 100 प्रतिशत सनग्लास प्रोटेक्शन वाले चश्मे खरीदें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement