Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पहनना चाहती हैं शादी का लहंगा? इस तरह से करें स्टाइल

करवा चौथ का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहनने की सोच रही हैं और उसे एक नया रूप देना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.

Advertisement
photo credit: getty images photo credit: getty images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

करवा चौथ का त्योहार आने ही वाला है. भारत के कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं संपूर्ण श्रृंगार करती है और नए कपड़े पहनती हैं.  इस दिन महिलाएं सुबह सूरज उगने से पहले से व्रत रखती हैं और रात में चांद के दर्शन करने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं. 

Advertisement

अधिकतर महिलाएं इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनती हैं क्योंकि लाल रंग को सुहाग की निशानी माना जाता है. इस दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी, सूट या लहंगा ही पहनती हैं, कई जगहों पर नई दुल्हनें पहले करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा भी पहनती हैं. तो अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहनने जा रही हैं तो हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप शादी के लहंगे को एक नया रूप दे सकती हैं. 

अलग ब्लाउज का इस्तेमाल करें- करवा चौथ पर अगर आप अपनी शादी का लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ मैचिंग का ब्लाउज ना पहनने की बजाय कुछ कंट्रास्ट में पहन सकती हैं. ऐसा करने से आपके लहंगे में एक नई जान आ जाएगी. 

Advertisement

साड़ी लहंगा- अगर आप अपने वेडिंग लहंगा को रि-स्टाइल करना चाहती है और चाहती हैं कि हर कोई आपको ही देखें तो इसके लिए साड़ी लहंगा भी पहन सकती हैं. यानी आप अपने वेडिंग लहंगा के दुपट्टे को साड़ी की तरह स्टाइल कर सकती हैं. 

रि-स्टिच करें- अगर आप अपने लहंगे के स्टाइल से ऊब गई हैं तो आप लहंगे के फैब्रिक को खुलवाकर अलग तरह से सिलवा सकती हैं. 

लाइट दुपट्टा- अपने आउटफिट को थोड़ा हल्का करने के लिए, आप अपने भारी दुपट्टे को हल्के दुपट्टे से बदल सकती हैं. आमतौर पर, दुल्हन के लहंगे के साथ दो दुपट्टे आते हैं - एक ड्रेपिंग के लिए और दूसरा घूंघट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए. तो, आप ड्रेपिंग दुपट्टे को हटा भी सकते हैं और घूंघट वाले दुपट्टे का नॉर्मल दुपट्टे के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. 

बेल्ट का इस्तेमाल- एथनिक आउटफिट्स के साथ आजकल बेल्ट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा ट्रेंड में है. ऐसे में आप भी लहंगे के साथ गोल्डन या फैब्रिक की मैचिंग की बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement